Look stylish with these beautiful designs of nail art

नेल आर्ट के इन खूबसूरत डिज़ाइन से दिखें स्टाइलिश

  1. ब्रश से पेंटिंग

बैसे तो आप नेल पर पेंट करने के लिये कई तरह के ब्रश का उपयोग कर सकते है लेकिन सिंथेटिक ब्रिसल वाला ब्रश इसके लिये काफी अच्छा माना गया है। इस ब्रश की सहायता से आप कई तरह के डिजाइन जैसे एंगल्ड, लाइन, फ्लैट, डॉटिंग, डिटेल आदि काफी अच्छे तरीके से बना सकती है। यह आर्ट आपकी नेल को खूबसरत बनाने में मदद करेगा।

  1. स्पंज बॉबिंग

यदि आप नाखूनों पर ग्रेडिएंट और अक्रोमेटिक डिजाइन पाना चाहते हैं, तो स्पंज बॉब तकनीक का उपयोग करें। इस तकनीक का उपयोग करने से आपको जो फिनिशिंग मिलेगी, वह किसी दूसरे में नही। इस टेक्नीक का उपयोग करने के लिये आप बेस कोट लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर नेल पॉलिश लगाकर उपर से स्पंज का उपयोग करके आप अपनी आवश्यकतानुसार डिजाइन लगाये। इसके बाद आस पास लगें पेंट को साफ कर दें।

  1. स्टैम्पिंग

नेल को खूबसूरती प्रदान करने के लिये कई तरीके हमारे पास है यदि आप नाखूनों पर कुछ खास तरह की डिजाइन पाना चताहता है तो इसके लिये नेल स्टैम्पिंग काफी अच्छा तरीका है इसका उपयोग करने के लिये आप नेल पॉलिश लगाकर उसके ऊपर स्टम्पी लेयर से कवर कर दें। इसके बाद आसपास लगे कलर को थिनर की सहायता से साफ कर लें।

  1. डिजीटल नेल आर्ट

आज के समय में नेल्स में डिजाइन बनाने के लिये डिजिटल नेल आर्ट मशीनें का उपयोग ज्यादातर किया जाने लगा है इस तकनीक का अपयोग आप किसी थेरेपिस्ट या ब्यूटी सैलून के पास जाकर कर सकते हैं। यह असानी से आपको नाखून पर खूबसूरत डिजाइन बना देती है नेल आर्ट डिजिटल प्रिंटिंग तकनीक से आप नाखून पर डिजाइन करने के लिये कई तरह के पसंदीदा डिजाइन चुन सकते हो। और मशीन पर उगंली रखने के बाद वह आपकी पसंदीदा डिजाइन को आपके नाखूनों पर प्रिंट कर देती है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *