परीक्षा में फेल या फिर एग्जाम छूट जाने वाले सपने का क्या है मतलब

हम सभी सपना ज़रूर देखते हैं, लेकिन आज वेद संसार जिस खास सपने के बारे में बताने जा रहा है वह सपना आपने भी कभी न कभी जरूर देखा होगा… और यह खास सपना है परीक्षा में फेल होने का या फिर एग्जाम का छूट जाना!

क्यों चौंक गए ना कि अब तक ऐसे सपने के बारे में वेद संसार ने क्यों नहीं बताया था… तो चलिए आज विस्तार से आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं कि आखीर क्यों हमें ऐसे स्कूल के सपने आते हैं कि हम किसी परीक्षा में फेल हो गए हैं या फिर हमारा एग्जाम ही छूट गया है… जबकि स्कूल पास किए हुए हमें कई साल बीत गए हैं…

एक रिसर्च के अनुसार लगभग 20 से 50 प्रतिशत लोगों को स्कूल में पढ़ते हुए या फिर स्कूल से निकलने के सालों बाद भी, कभी न कभी एग्जाम का सपना डराने के लिए आ ही जाता है। यहां पर छात्रों को परीक्षा का डर सताने की बात तो समझ आती है, लेकिन बरसों पहले स्कूल-कॉलेज पास कर अपना जीवन सफलता से चला रहे लोगों को भी यह सपना क्यों परेशान करता है? यह थोड़ा अटपटा सा लगता है… तो चलिए, आज हम आपको बता ही देते हैं –

परीक्षा में फेल या फिर एग्जाम छूट जाने वाले सपने का क्या है मतलब –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा वाले सपने तब ही आते हैं जब आप के अंदर किसी भी तरह से आत्मविश्वास की कमी हो रही होती है। वहीं, खास तौर पर यह सपने तब भी आते हैं जब आप अपने जीवन में कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे होते हैं और आपको यह डर हो कि आपका यह फैसला सही साबित होगा या नहीं।

दूसरे शब्दों में कहे तो किसी काम को करने का दबाव और उसमें गलती करने का डर भी परीक्षा वाले सपने देखने की अहम वजह माना जाता है। इसका सकारात्मक पक्ष देखें तो यह सपने किसी व्यक्ति के अपनी जवाबदारियों, ड्यूटी या फैसलों की तरफ सचेत होने का इशारा करते हैं। इसके अलावा सपने कोई खास तारीखों जैसे जन्मदिन, एनिवर्सरी या किसी इवेंट की तारीख पास आने पर भी आते हैं… सपनों में एग्जामिनेशन हॉल का रास्ता न मिलना या पेन ना चलना, असल जिंदगी में चूके हुए या चूके जा सकने वाले मौकों की तरफ इशारा करता है और इस तरह के सपने अपॉर्च्युनिटीज के लिए तैयार रहने के रिमाइंडर का भी काम करती हैं, बस इन्हें आपको समझने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *