पहला आंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच कब और कहां खेला गया था? जानिए

टेस्ट मैच हमेशा अंतरराष्ट्रीय ही होता है . घरेलु टेस्ट मैच जैसी कोई भी चीज नहीं होती है

बहरहाल पहला (अंतरराष्ट्रीय) टेस्ट मैच – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – मेल्बर्न में मार्च 15-19 , 1877 को खेला गया . (142 साल पहले )

ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट मैच 45 रनों से जीत गया . इंग्लैंड की टीम 154 रन का पीछा करते करते मात्र 108 रन पर आपनी दूसरी पारी में आउट हो गयी .

संक्षिप्त स्कोर बोर्ड निम्नवत है

Australia 245 & 104
England196 & 108 (66.1 ov)
इंग्लैंड के कप्तान जेम्स लिली व्हाइट ( जूनियर ) थे और ऑस्ट्रेलिया के डी दब्ल्यु ग्रेगरी .

दोनों अंपायर थे : रिचर्ड टेरी और कर्टीस रीड

इस मैच में एक ओवर में 4 बॉल फेंके जाने का प्रावधान था .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *