पावर बैंक खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

बाजार में और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर हजारों पावर बैंक्स उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर या तो आपके स्मार्टफोन खराब करते हैं या खुद ही खराब हो जाते हैं. ऐसे में जब आप पावर खरीदने जाएं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

स्मार्टफोन की बैटरी इसकी बड़ी समस्या है, चाहे कोई भी स्मार्टफोन हो अगर आप लगातार यूज करें तो एक दिन भर भी मुश्किल से चलेंगे. हर जगह आपको पावर सॉकेट तो मिलेंगे नहीं. इसलिए पावर बैंक अब लोगों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. इसे फुल चार्ज करके आप अपने मोबाइल या टैबलेट को दो या तीन बार चार्ज कर सकते हैं.बाजार में और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर हजारों पावर बैंक्स उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर या तो आपके स्मार्टफोन खराब करते हैं या खुद ही खराब हो जाते हैं.

ऐसे में जब आप पावर खरीदने जाएं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.हम आपको कुछ बेहतरीन पावर बैंक्स के बारे में भी बताएंगे जिन्हें लेने के बाद आपको पछताना नहीं पड़ेगा.साइज – सबसे पहले यह तय कर लें कि आप पावर बैंक को यूज कैसे करना चाहते हैं . अगर घर या दफ्तर में रखकर यूज करना चाहते हैं तो आप बड़े साइज का ले सकते हैं

लेकिन अगर आपको जेब में रखना है या इधर उधर लेकर घूमना है तो आपको छोटा और हल्का पावर बैंक लेना होगा.बैटरी पावर – बाजार में 1,000mAh से लेकर 20,000mAh के पावर बैंक मौजूद हैं. आप पहले यह चेक कर लें कि आपकी स्मार्टफोन की बैटरी कितने mAh की है. आमतौर पर स्मार्टफोन्स की बैटरियां 2,000mAh से 4,000 mAh की होती हैं. अगर आपके पास 3,000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन है तो आप 10,000mAh से कम वाला पावर बैंक न लें. 10,000mAh से ज्यादा वाले पावर बैंक के जरिए आप इसे 2 बार से ज्यादा अपने मोबाइल को फुल चार्ज कर सकते हैं.

ब्रांड – पावर बैंक सीधे तौर पर आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए किसी अच्छी कंपनी का ही पावर बैंक खरीदें. यह सुनिश्चित कर लें उसमें लगी बैटरी अच्छी क्वॉलिटी की है.सेफ्टी प्रोटेक्शन्स – बैटरी फटने की खबर होगी ही, इसलिए पावर बैंक लेने से पहले उसमें दिए गए सर्टिफिकेशन जरूर देख लें. इममें टेंप्रेचर प्रोटेक्शन, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, रीसेट प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, ऐडेप्टर प्रोटेक्शन, रिवर्स डायरेक्ट प्रोटेक्शन और आउटपुट ओवर हीट प्रोटेक्शन शामिल हैं.फास्ट चार्जिंग ऑप्शन- अब पावर बैंक में क्विक चार्ज सपोर्ट भी दिया जा रहा है. हालांकि यह महंगे होते हैं, लेकिन अगर आपको स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी चार्ज करनी है तो क्विक चार्ज सपोर्ट वाला ही पावर बैंक खरीदें.मल्टिपल कनेक्टर – एक बार में एक से ज्यादा डिवाइस चार्ज करना चाहते हैं तो दो यूएसबी कनेक्टर वाला पावर बैंक खरीदें. ज्यादातर पावर बैंक में सिर्फ एक यूएसबी कनेक्टर दिए जाते हैं.

ये हैं कुछ बेहतरीन पावर बैंक. छोटा और पावरफुल – Asus Zenpower में 10,050 mAh की बैटरी लगी है और यह क्रेडिट कार्ड के साइज का है. यह आम पावरबैंक के मुकाबले तेजी से बैटरी चार्ज करता है और इसमें 11 तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत लगभग 1,400 रुपये है.दमदार पावरबैंक – शाओमी ने हाल ही में 20,000mAh का पावर बैंक लॉन्च किया है जिससे आप 4 से 5 बार अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,199 रुपये है.फास्ट चार्जिंग पावरबैंक – Aukery Quick Charge 2.0 पावर बैंक के जरिए आप स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज कर सकते हैं. इसमें क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज फीचर दिया गया है और इसकी बैटरी पावर 10,400mAh की है. इसकी कीमत लगभग 4,500 रुपये है. हालांकि शाओमी ने भी 10,000 का Mi Pro फास्ट चार्जिंग वाला पावरबैंक लाया है जिसकी कीमत 2,000 रुपये है. लेकिन अभी उपलब्ध नहीं है.सस्ता और अच्छा पावर बैंक – Ambrane का 13,000mAh का पावरबैंक भारत में काफी पॉपुलर है और ई-कॉमर्स पर यह बेस्ट सेलिंग है. इसकी कीमत लगभग 900 रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *