पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे और कब हुई? जानिए

आप सभी को तो पता है की धरती यानि पृथ्वी पहले एक आग का गोला सदृश था ! जिसकी सतह पर बार बार एसिड रेन और आग का गोले की बरसात होता रहता था ! जिसकी बजह से धरती करोड़ों साल तक बेजान रहा !

ऐसे ही करीब 3.9 अरब साल पहले धरती पर फिर से आग का गोला का बरसात हुआ ! जिसका नाम दिया गया द लेट हेवी ब्रह्मवर्मेंट [the late heavy bombardment] !इस धरती पर आग के गोले के साथ, उल्का पिंडों का भी बारिश हो रही थी ! प्रतिदिन हजारों संख्या में उल्कापिंड गिर रहे थे !लेकिन यह उल्का पिंडों के साथ जमी हुई बर्फ का क्रिस्टल थे, जिसने धरती पर समुद्रों का निर्माण किया !साथ में धरती पर नाइट्रोजन गैस भी लेकर आया !

पर धरती अभी भी बेजान था !अभी भी यहां जीवन के लिए अनुकूल परिस्थिति नहीं था ! धरती का वातावरण जहरीली गैसों से भरा हुआ था ! यहां वायुमंडल में ऑक्सीजन था ही नहीं ! धरती चारों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ था !करीब 3.8 अरब साल पहले, धरती पर फिर एक बार उल्का पिंडों का बरसात हुई !

लेकिन इस बार इनका पिंडों के साथ पानी और खनिज [minerals] लेकर आया था !साथी कार्बन, प्रोटीन और अमीनो एसिड का भी अंतरिक्ष से समुद्रा तक परिवहन किया ! परंतु यहां समुद्र के अंदर तापमान बहुत कम था ! जहां सूरज की रोशनी पहुंचे नहीं पा रहा था ! लेकिन समुद्र के अंदर बहुत छोटे-छोटे पदार्थ थे, जो समुद्र को अंदर से गर्मी प्रदान करते थे, और यहां पर जीवन का पहला बीज का शुरुआत हुई !

यहीं पर सारे मिनरल्स और केमिकल्स ने आपस में अभिक्रिया करके जीवन का बीज बोया, जहां से जन्म हुआ एक कोशिकीय जीवो का ! यह सब एक प्रकार के बैक्टीरिया थे ! यह बैक्टीरिया समुद्रों में तेजी से बढ़ने लगे !इसी तरह धरती पर जीवन का शुरुवात हुई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *