पैसों के दम पर हैंडसम हुए साउथ के यह 5 मशहूर एक्टर्स, नंबर 1 है सबका फेवरेट जानिए

किशोर वय की उम्र में वह बहुत पतले हुआ करते थे। फिल्मी में आने के बाद आर माधवन बेहद हैंडसम दिखने लगे हैं। उन्होंने बेहद जबरदस्त बॉडी बना ली है। उन्हें देख लगता नहीं कि वह पहले ऐसे दिखते होंगे।

2) जूनियर एनटीआर – साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का स्टाइल और फिल्में नार्थ में भी बहुत पसंद की जाती है। हालांकि जूनियर एनटीआर भी शुरू से स्मार्ट और हैंडसम नहीं दिखते बल्कि उन्होंने भी अपने लुक्स को पैसों के दम पर पाया है। आज के दौर में वो तेलुगु सिनेमा टॉप प्रॉफिटेबल एक्टरों में से एक है।

1) अल्लू अर्जुन – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन है। साउथ से लेकर नार्थ तक दर्शक इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है। अल्लू अर्जुन साउथ के एकमात्र ऐसे अभिनेता है जिनकी सभी फिल्मों को हिंदी में उपलब्ध किया गया है जिसे हिंदी दर्शकों ने बहुत सराहा और प्यार भी दिया है। आज अल्लू अर्जुन साउथ के स्टाइल आइकन बन गए है।

2.हिंदू नाम से बॉलीवुड में मशहूर हुए ये 7 मुस्लिम एक्टर्स, नंबर 5 पर यकीन नहीं होगा

टरटेनमेंट की खबरों के लिए हमे फॉलो करे, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको उन 7 मुस्लिम एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो हिन्दू नाम से बॉलीवुड में मशहूर हुए है।

1) दिलीप कुमार – हिंदी फिल्म के महानायकों में शुमार दिग्गज दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ़ ख़ान है। उनका जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। वह एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जमने के लिए उन्होंने हिंदू नाम का सहारा लिया। आज भी उन्हें इंडस्ट्री के कई लोग युसूफ भाई कहते हैं। उनको इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है, तो साथ ही पाकिस्तान का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से भी नवाजा गया है।दिलीप कुमार ने अपने से 22 साल छोटी अभिनेत्री सायरा बानो से 1966 में निकाह किया था।

2) मधुबाला – मुग़ल ए आज़म फेम मुस्लिम अभिनेत्री मधुबाला ने भी बॉलीवुड में हिंदू नाम रखा है जबकि उनका असली नाम मुमताज जेहन बेगम है।

3) अजीत कुमार – इनको तो आप जानते ही होंगे। हामिद अली खान जिन्हें सिनेप्रेमी अजीत नाम से जानते हैं। इन्हें अपने खलनायक किरदारों के लिये विशेष रूप से जाना जाता है। 21 अक्टूबर 1998 को इन्होंने अंतिम सांस ली।

4) मीना कुमारी – 40 और 60 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी मीना कुमारी भी हिंदू नाम से बॉलीवुड में फेमस हुई. वे एक मुस्लिम परिवार से है और उनका असली नाम महजबीं बानो है।

5) अर्जुन – 90 के दशक की कई सुपरहिट फिल्में जैसे जिगर, मेहंदी, करण अर्जुन में काम कर चुके एक्टर अर्जुन का असली नाम फिरोज खान है जो बॉलीवुड में हिंदू नाम रख कर फेमस हुए है।

6) जगदीप – अपने कॉमिक किरदार के लिए जाने जानेवाले जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। फिल्म शोले फिल्म में प्रसिद्ध हुए किरदार की वजह से इन्हें सूरमा भोपाली भी कहा जाता है।

7) रीना रॉय – एक्ट्रेस रीना रॉय को आज भी कई लोग हिंदू समझते होंगे. आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि रीना रॉय मुस्लिम परिवार से है और उनका असली नाम सायरा अली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *