प्री वेडिंग या प्रेगनेंसी फोटो शूट के बारे में आपका क्या विचार है?

सेलिब्रिटी लोग तो प्री वेडिंग और प्रेगनेंसी फोटो शूट कराके पैसे कमाती हैं। वे अपनी फोटो तमाम उत्पादनकर्ताओं को बेंच कर मोटा रकम लेती हैं।

लेकिन साधारण लोग इन्हें देखकर फोटो शूट कराने लगते हैं , साधारण लोगों को पैसे कमाने के बजाय गंवाने पड़ जाते हैं। अभी तक आम लोग प्री वेडिंग शूट ही कराने की हिम्मत कर पा रहे हैं, प्रेगनेंसी के आठवें या नवें महिने में पेट खोलकर सभी को दिखाने की हिम्मत नहीं हो रही है लेकिन कुछ दिनों में शायद यह भी शुरू हो जाए।

मेरे विचार-

प्री वेडिंग शूट- यह कराना सही रहता है यादगार के तौर पर। मेरे एक दोस्त ने प्री वेडिंग शूट लखनऊ के माया पार्क में करवाया था उसको 50 हजार खर्च करने पड़े थे। उसकी जगह 50 हजार इन्वेस्टमेंट कर देता, या गहने बनवा लेता तो फायदे में रहता ।

प्रेग्नेंसी शूट- यह तो निहायत भोंडापन है, हमारे यहां गर्भवती महिला को सबके सामने निकलने से मना किया जाता है ताकि नजर ना लगे। लेकिन अनुष्का शर्मा जैसी महिला पेट निकालकर पोज दे रही हैं सिर्फ पैसे के लिए। अनुष्का के साथ एक गरीब महिला की फोटो भी वायरल हो रही है जो अपने गर्भ को साड़ी से ढंकी है। अनुष्का के बजाय वह महिला ज्यादा अच्छी लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *