बहु का सास ननद से झगड़ा होते हुए देखने पर पति को क्या करना चाहिए?

एक पति पूरे दिन घर से बाहर रहकर अपना काम धंधा करता है, खुद को ना जाने कितने ही परेसानी से जूझते हुए पैसा कमाता है!और दूसरे का प्रॉब्लम का निवारण करता है,, यहाँ तक कि दूसरे के घर का भी प्रॉब्लम को सुलझाने का उपाय बताता है!

लेकिन जब बात आती है अपने घर का ,तो हवाईयां उड़ने लगता है, अब पति बेचारा करे तो क्या करे, बीबी को बोलता है तो अब आपसी कलह शुरु हो जाएगी,(कुछ पति पत्नी को छोड़कर)! अगर माँ बहन को कुछ कहता है तो और बड़ा झगड़ा बढ़ जा सकता है, घर मे ही गृह युद्ध चालू हो जाएगा! इस लड़ाई में बाकी परिवार वाले भी भाग लेने लगेंगे!

तो इसमें समझदारी यही होगा कि घर में महिलाओं का झगड़ा है ,आप अपने काम से मतलब रखे ,महिलाओं के झगड़े में ना पड़े तो ही अच्छा है ,ये ननद भाभी, सास बहू का झगड़ा सदियों से चला आ रहा है!और ये चलते रहेगा!

हा कुछ झगड़ा कंफ्यूजन वाला भी होता है ,अगर पति को मालूम हो सही बात तो बता दे लेकिन वो बात माँ बहन के पक्ष में जाना चाहिए! वर्ना एक न्यू नाम का जन्म हो सकता है! वो नाम होगा बीबी को गुलाम!

कोशिश पति यही कर सकता है कि अपने पत्नी को ही समझाने में ही भलाई है, ,और जहाँ तक हो सके इस तरह के झगड़े से दूर रहना चाहिए पति को!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *