बाल उगाने का यूनिक तरीका है PRP थैरेपी, गंजेपन का इलाज हुआ और भी आसान

दुनिया की मेडिकल साइंस नित नये प्रयोग करती रहती है। आजकल के जमाने में लोग सबसे ज्यादा गंजेपन का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए लोग आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक व हेयर ट्रांसप्लांट जैसे इलाज करवाते हैं। लेकिन लोग इन उपाय से 100% संतुष्ट नजर नहीं आते हैं। लेकिन मेडिकल सांइस ने इसके लिए एक PRP थैरेपी का आविष्कार किया है। पी आर पी का मतलब होता है – प्लेटलेट रिच प्लाजा। आज हम इस थैरेपी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

यह एक प्लेटलेट से भरपूर प्लाजमा थेरेपी है, जो बालों को झड़ने से तो रोकती ही है और साथ ही नये बाल भी उगाती है। इस थैरेपी से तीन चरणों में चिकित्सीय उपचार किया जाता है। इसमें जो व्यक्ति अपने बालों को फिर से उगाना चाहता है, उसी का रक्त लिया जाता है और एक प्रोसेस के जरिए ब्लड से प्लाज्मा को अलग कर, फिर उसे स्कैल्प में इंजेक्ट किया जाता है। मेडिकल साइंस रिसर्च के लोगों का मानना है कि पीआरपी थैरेपी प्राकृतिक बालों का विकास शुरू कर देती है। इससे हेयर फोलिकल में रक्त सप्लाई बढ जाती है और हेयर शाफ्ट की मोटाई को बढ़ा देते हैं।

जैसा की हम बता चुके हैं, PRP थेरेपी एक तीन चरणों की प्रक्रिया है। PRP थेरेपी के लिए 4-6 सप्ताह के उपचार की जरूरत होती है।

पहला चरण

इसमें आपकी बाँह से रक्त निकाला जाता है और इसे एक मशीन में डालकर घुमाया जाता है। इस प्रक्रिया में रक्त से प्लाज्मा को अलग किया जाता है।

दूसरा चरण

प्लाज्मा के रूप में आपका रक्त तीन परतों में अलग हो जाएगा। कम प्लाटलेट वाली प्लाज्मा, अधिक प्लैटलेट प्लाज़्मा और लाल रक्त कोशिकाएं यानी आर बी सी।

तीसरा चरण

इसमें अधिक प्लैटलेट से भरपूर प्लाज्मा को सिरिंज में डालकर फिर इसे स्कैल्प के उन हिस्सों में इंजेक्ट किया जाता है, जहां बालों को उगाने की जरूरत होती है। इसके इंजेक्ट करने के बाद उस स्थान पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और हेयर फोलिकल विकसित होने लगते हैं। यह थेरेपी अभी भी ट्रायल मोड में चल रही है। इससे बहुत सारे लोगों के फायदा हुआ है, लेकिन अभी तक प्रमाणिक रूप से इसका उपयोग व रिजल्ट नहीं देखने को मिला है।

इसपर अभी रिसर्च चल रहा है। इसका इलाज वर्तमान में कुछ लम्बा व महंगा है। इसके अलावा कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं। इस इलाज को बेहतर बनाने के लिए ही इसपर और अधिक रिसर्च चल रहा है। वर्तमान में इसके एक प्लाज्मा इंजेक्शन की कीमत लगभग 30 हजार रूपये है। जिसके जितने ज्यादा बाल उगाने होंगे उतने ही ज्यादा इंजेक्शन लगते हैं। इसके अमूमन 4-6 इंजेक्शन लगते हैं, जो कि एक महंगी प्रक्रिया है। लेकिन भविष्य में यह सस्ती व बेहतरीन रूप से काम करने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *