बिना पेंट्रीकार वाली स्पेशल ट्रेनों में साइड वेंडिंग की सुविधा जल्द

गोरखपुर:गोरखधाम, कृषक, चौरीचौरा, अहमदाबाद, एलटीटी,
बांद्रा और पनवेल सहित पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 38
स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अब यात्रियों को चाय, काफी के साथ
बिस्किट और नमकीन मिल जाएगा।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड
टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में
फिर से साइड वेंडिंग (रास्ते में खानपान की व्यवस्था) की सुविधा देने
जा रहा है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जल्द ही इन ट्रेनों में
भी आइआरसीटीसी के वेंडर चलने लगेंगे। फिलहाल, साइड वेंडिंग
में अभी पैक्ड सामग्री ही मिलेगी। पके हुए भोजन (कुक्ड फूड) के
लिए यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा।

हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर
पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, समोसा और पकौड़ी के अलावा मनपसंद
नाश्ता और भोजन मिलने लगा है। यात्री स्टेशन से नाश्ता और भोजन
पैक करा सकते हैं। दरअसल, जिन स्पेशल ट्रेनों की रेक में पेंट्रीकार
लगती है उसके यात्रियों को खानपान की पैक्ड सामग्री मिल जाती है।
लेकिन जिनमें पेंट्रीकार नहीं लगती उसके यात्री चाय और बिस्किट के
लिए तरस जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *