बिना ATM CARD के पैसे कैसे निकले, अब हुआ और आसान,जानिए

बिना ATM Cash कैसे निकाले?

जब आप SBI योनो को download करके अपना account setup कर लेंगे फिर आप रेडी हो जायेंगे बिना Debit card cash withdrawal करने के लिए और आप चाहे तो SBI ATM जाकर बिना कार्ड के पैसे निकाल कर सकते है.

हम सभी जानते है की ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए कार्ड चाहिए होता है और कोई भी बिना कार्ड के transaction नहीं कर सकता है लेकिन अगर आपके पास YONO account है तो आप बिना कार्ड के भी एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है और पैसे निकाल कर सकते है. लेकिन आपको एक बात ध्यान देना होगा SBI एटीएम में ही केवल आपको YONO का ऑप्शन मिलेगा.

आपको बस एटीएम जाकर कार्ड की जगह YONO का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और फिर आप 6 digit YONO code दर्ज करके पेमेंट निकाल सकते है जैसे की आप कार्ड के साथ के साथ करते है.

दोस्तों SBI की यह Digital और Cash payment करने के लिए बेहतर पहल है और YONO app बहुत पहले से India में मौजूद है ऐसे में अगर आप इसके बारे में अभी तक नहीं जानते है. तो अब इसका इस्तेमाल करना सीख जाये और इससे आपको एटीएम कार्ड लेकर ट्रेवल करने के की जरुरत भी नहीं है या अगर आप गलती से कभी भूल जाते है एटीएम कार्ड तो इस माध्यम से पेमेंट कर सकते है.

5 चीजें SBI के ग्राहक YONO App से कर सकते हैं–

बैंकिंग गतिविधियाँ

ऋण प्राप्त करें

Use SIA Bot

One view dashboard

खरीदारी

आइये अब हम जल्दी से संक्षेप में जानते है इस SBI Yono App से आप किस किस तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं–

बिना एटीएम कार्ड के कैश निकल सकते है।

घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते है।

Digital माध्यम से आप मात्र 5 मिनिट्स में एक नया SBI अकॉउंट खोल सकते हैं।

घर बैठे, कभी भी, कही भी. किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक एकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

बिना बैंक जाये घर बैठे और ना ही कोई पेपरवर्क किये Pree Approved Personal Loan प्राप्त कर सकते है.

यहाँ पर फिक्स्ड डिपॉज़िट के बदले में ओवर ड्राफ्ट नामक सुविधा भी उपलब्ध होती है.

इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स तथा इंस्युरेन्स पॉलिसीस भी खरीदने की सुविधा है

इसके साथ ही आप इस SBI Yono App से online booking के साथ साथ खरीदारी भी कर सकते हैं।

आप यही से कई अन्य तरह की चीजें जैसे Travelling , Food and Drinks,Books, Cab Booking, Movies Tickets और Medical जैसी जरुरी सेवाएं का भी लाभ ले सकते है। For Example – Uber, Amazon, Myntra, Thomas cook, Yatra, BookMyShow आदि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *