बिहार में एक सप्ताह और बढ़ सकता है लॉकडाउन

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में नीतीश सरकार लॉकडाउन (Lockdown) को एक सप्ताह और आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. जानकारी के अनुसार, दो दिनों के अंदर कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने पर भी फैसला लिया जाएगा.

हालांकि इस बार राज्य सरकार (State government) कुछ नई छूट दे सकती है. इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों पर भी फोकस किया जाएगा. फिलहाल नीतीश सरकार ने वहां के हालातों को लेकर रिपोर्ट भी मांगी जाएगी. राज्य सरकार (State government) तीसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown) में ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर फैसला करेगी.

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बिहार (Bihar) सरकार ने 5 मई से लेकर 15 मई तक पहला लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था. इसके बाद 16 मई से 25 मई तक दूसरा लॉकडाउन (Lockdown) लगा था. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद संक्रमण दर में काफी कमी आई है. वहीं अब तीसरे लॉकडाउन (Lockdown) में की गाइडलाइन में और बदलाव किए जाएंगे. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी प्राइवेट ऑफिस 25 मई तक रहेंगे बंद. सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क बंद रहेंगे. 25 मई तक बिना किसी काम के सड़क पर पैदल निकलना भी प्रतिबंधित है. हालांकि इनमें से कई प्रतिबंध पर 26 मई से छूट मिलने के संकेत मिले है. इसकी रणनीति तैयार की जा रही है खाका तैयार भी कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *