ब्रांड एम्बेसडर किसे कहते हैं? इनकी क्या जिम्मेदारियाँ होती हैं?

किसी भी कम्पनी के द्वारा जब अपने किसी वस्तु या सेवा को बाज़ार में बेचने के लिए उतारा जाता है तो उसका बहुत प्रचार प्रसार किया जाता है ताकि लोग उसके बारे में जाने व उसे खरीदे ।

पहले यह काम आम तौर पर Models किया करते थे जो निश्चत फीश लेकर आपके प्राडक्ट का प्रचार करते थे।

फिर बाज़ार में जब कॉम्पीटीशन काफी बढ़ गया तब कम्पनीयो को अपना प्रॉडक्ट या सेवा को दुसरो से अच्छा बताने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरूरत पड़ने लगी जो आम लोगो के बीच लोकप्रीय हो, उनकी छवि अच्छी हो, लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हो तथा उस व्यक्ति के प्रचार करने का वजन ज्यादा हो। जिसे ब्रान्ड का मुख्य प्रचारक बनाया जा सके।

अब आते है आपके प्रश्न पर कि ब्रान्ड एम्बेसडर किसे कहते हैं?

किसी भी ब्रांड का ब्रांड एम्बेसडर वो होता है जो किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को जनता के सामने सही ढंग से पेश करें बशर्ते उस प्रोडक्ट के बारे में उसे सही से जानकारी हो जिस कंपनी के प्रोडक्ट का वह ब्रांड एम्बेसडर है । ओर कंपनी उसे उसके बदले एक निशचित रकम (पैसे) भुगतान करती है।

जैसे आजकल ज्यादतर विज्ञापन में आपने किसी परिचित celebrity को उसका प्रचार करते देखा होगा वही उस प्राडक्ट का ब्रान्ड एम्बेसडर होता है।

ब्रांड एम्बेसडर की जिम्मेदारी होती है कि वह ब्रान्ड के बारे में कोई भ्रामक प्रचार न करे।

वे प्रॉडक्ट को बिना उसकी गुणवत्ता जाँचे परखे सिर्फ पैसे के लिए विज्ञापन न करे जिससे उनके उपयोक्ताओं का नुकसान हो ।

लेकिन आजकल ज्यादातर celebrity पैसों के लिए Brand Endorce करते हैं। उन्हे प्रॉडक्ट की गुणवत्ता से कोई लेनादेना नहीं होता । इसलिए उपभोक्ताओं को अपने बुद्धि विवेक से कोई भी प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए न कि इन celebrity के प्रचार पर विश्वास करके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *