बड़ी खबर : 160 की रफ्तार से टकराया अम्फान, मची तबाही

कोरोना संकट के बीच अब ‘अम्फान’ सुपर साइक्लोन देश के तटीय इलाकों में तबाही मचा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने 4.30 बजे के बुलेटिन में बताया कि चक्रवाती तूफान अम्फान सुंदरबन से लगते प. बंगाल तट के दीखा और हटिया द्वीप को पार कर रहा है। लैंडफॉल की प्रक्रिया दो से तीन घंटे चलेगी।

हालांकि मौसम विभाग और एनडीआरएफ की सतर्कता से नुकसान में काफी कमी लाई जा सकी है। मौसम विभाग, NDRF और मंत्रालयों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इससे संबंधित सारी जानकारियां दी गईं। मौसम विभाग के डीजी ने बताया कि आज शाम तक यह सुपर साइक्लोन कोलकाता पहुंच सकता है। तूफान की गति 110 किमी प्रति घंटा के आसपास रह सकती है। इससे बड़े नुकसान की भी आशंका है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि सड़कों, पेड़ों और कच्चे मकानों को ज्यादा नुकसान हो सकता है।

DG, NDRF ने बताया कि लैंडफाल के बाद उनकी टीमों का असली काम शुरू होता है। पश्चिम बंगाल में तूफान लैंड कर चुका है और एनडीआरएफ की टीमें अपने काम में तन्मयता से लगी हैं। उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान का लैंडफाल शुरू हो गया है। हमारी नजर लगातार इस पर बनी हुई है। अम्फन तटों से टकराने लगा है और एनडीआरएफ की बटालियन तैयार हैं। हमारे पास आधुनिक उपकरण हैं। हमारी 24 टीमें एयरलिफ्ट के लिए तैयार हैं। NDRF ने पश्चिम बंगाल से 5 लाख और ओडिशा से 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *