भारत में कोरोना -19 Update : कोरोना के दैनिक मामलों में आयी बड़ी गिरावट, 3,29,942 नए मामलों के साथ हुई इतनी मौतें

भारत में COVID19 के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,03,756 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,27,10,066 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार ”भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए.”

भारत में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए दुनियाभर से सहायता के लिए हाथ बढ़ाये जा रहे हैं. आज भारत के स्वास्थ्यमंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत को विश्व सहायता के रूप में 6,738 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 3,856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 16 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 4,668 वेंटीलेटर/बाई पीएपी/सी पीएपी, 3 लाख से ज़्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले. इस सहायता को राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को रवाना कर दिया गया.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 19,445 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 18,675 लोग डिस्चार्ज हुए और 134 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 9,715 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 7,324 लोग डिस्चार्ज हुए और 81 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,794 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,580 लोग डिस्चार्ज हुए और 74 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. पूरे महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 37,236 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 61,607 लोग डिस्चार्ज हुए और 549 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 5,541 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 168 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *