भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की ये बीएस-6 बाइक, लंबे सफर के लिए है बेहद खास

भारत में जापान की बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक वेर्सिस 650 को बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये बाइक एक एडवेंचर बाइक है जो खास तौर पर लंबे सफर के लिए बनाई गई है।

भारत में कावासाकी वेर्सिस 650 बाइक को 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। अपने बीएस-4 मॉडल के मुकाबले नई वेर्सिस 650 बाइक 10 हजार रुपये ज्यादा महंगी हुई है।

निंजा 650 और जेड 650 के बाद भारत मे ये कावासाकी की तीसरी 650 सीसी बाइक है जिसे बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया गया है। आपको बता दें कि ये बाइक भारत में कावासाकी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है। इसका खिताब पहले वेर्सिस एक्स-300 बाइक के पास था जो अब भारत में बंद हो चुकी है। सिर्फ इंजन में बीएस-6 अपग्रेड के साथ इस बाइक में और कोई बदलाव नही किया गया है।

हैरानी की बात है कि 6.79 लाख रुपये की इस बाइक में सिर्फ एक ही कलर वेरिएंट दिया गया है जो कि हरे रंग का है। ये बाइक 649 सीसी के इंजन के साथ आती है जो 66 पीएस का पावर 61 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है।

इस बाइक का बीएस-4 मॉडल 69 पीएस का पावर प्रदान करता था। बीएस-6 इंजन के अपडेट की वजह से इसके पावर में थोड़ी कमी की गई है। इस बाइक में 6 गियर देखने को मिलते है। ये इंजन फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। 218 किलो वजनी इस बाइक में 21 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

क्योंकि ये एक एडवेंचर बाइक है और एडवेंचर बाइक को अक्सर खराब रास्तों पर चलना होता है। तो इसलिए इस बाइक का ग्राउंड क्लेरेंस 170 मिलीमीटर का है, जो कि काफी बेहतरीन है। ये बाइक फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक से लैस है। साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिए गए हैं। राइडर की सुविधा के लिए कावासाकी वेर्सिस 650 बाइक फुल डिजिटल क्लस्टर से लैस है। भारत में इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से सुजुकी वी स्टॉर्म 650 से होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *