भारत में सबसे अच्छा रेफ्रिजरेटर कौन सी कम्पनी का है? जानिए

 बचपन में मेरे घर में गोदरेज का रेफ्रिजरेटर हुआ करता था जो 25 साल तक बिना किसी खराबी के चला इसमें लोग कंप्रेसर लगा हुआ था अभी भी मेरे पैतृक निवास में यही रेफ्रिजरेटर चल रहा है हालांकि कुछ दिन माता-पिता वह आ नहीं रहे तो चूहों ने इसकी बॉडी काट दी थी लेकिन मेरे माता-पिता को इस रेफ्रिजरेटर से इतना लगाव था.

कि हमने अंदर की पूरी बॉडी फिर से चेंज करवा कर और कलर करवा कर इस रेफ्रिजरेटर को फिर से चलवा दिया मैं नौकरी के सिलसिले में किसी और शहर में रहता हूं हर दो-तीन साल बाद एक नया फ्रिज लेना पड़ जाता है इस बार तो मैंने एलजी कंपनी का फ्रिज लिया था।

और जैसे ही साल भर हुआ इसके फ्रीजर बॉक्स का दरवाजा ही टूट गया, अब प्रोडक्ट वारंटी में नहीं है इसलिए कंपनी ने इसे बदलने से इनकार कर दिया है उसका कहना है कि पूरा आइस बॉक्स ही बदलना पड़ेगा कहने का मतलब यह है कि आजकल का सामान जो भी आ रहा है उसकी क्वालिटी बहुत ही खराब आ रही है।

लेकिन मैंने भी ठान लिया है कि मैं फ्रीज़र बॉक्स चेंज नहीं कर आऊंगा और फ्रीज़र बॉक्स के लिए पूरा फ्रिज भी चेंज नहीं करूंगा, इसलिए मैंने एक जुगाड़ ढूंढ निकाला है और फिलहाल 3 साल से यह ऐसे ही चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *