भारत मे मौजूद 5 सबसे भूतिया जगहें, भूलकर भी यहां अकेले मत जाना

भूतप्रेत और शैतानी आत्माएं कुछ ऐसे शब्द है जिन्हें हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं और बचपन से ही इन शब्दों का डर हमारे मन में बैठा हुआ है। आपने मूवीस जा फिर कहानियों में भूतप्रेतों के बारे में जरूर देखा जा सुना होगा, लेकिन आज मैं आपको भारत में मौजूद पांच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहा हूं जहां सच में भूतों का वास है।

1. कुलधारा, राजस्थान

दोस्तों राजस्थान के जैसलमेर में कुलधारा नामक एक ऐसा गांव है जिसकी जमीन के अंदर कई तरह के अजीबोगरीब रहस्य छिपे हुए हैं। कहा जाता है कि यह गांव रात ही रात में पूरी तरह वीरान हो गया था और इस रहस्य को आज तक कोई नहीं समझ पाया। आपको बता दें कि पिछले 170 सालों से यह गांव एकदम विरान पड़ा है। कहा जाता है कि इस गांव में एक राजा हुआ करता था जिसका नाम सालम सिंह था। यह राजा बहुत क्रूर और अय्याश किस्म का था। इस राजे द्वारा किए गए अत्याचार के कारण 5000 ब्राह्मणों को यह गांव छोड़ना पड़ा था और गांव छोड़ते वक्त वह इस गांव को एक श्राप देकर गए थे कि यह गांव दोबारा कभी नहीं बसेगा।

दोस्तो कहते हैं कि इन ब्राह्मणों के श्राप से रातों-रात यह गांव पूरी तरह वीरान हो गया था। ऐसा भी कहा जाता है कि यह गांव कुछ रूहानी ताकतों के कब्जे में है। यहां घूमने आने वाले पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां कुछ अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं, जैसे कि महिलाओं के बात करने की आवाज, उनकी चूड़ियों और पायल की आवाज आदि। कहा जाता है कि इस गांव में कुछ ऐसे श्रापित घर मौजूद हैं जिनके ऊपर कुछ रहस्यमय परेशानियां अपना साया उड़े रखती है।

2. डिसूज़ा चॉल, मुम्बई:

दोस्तों डिसूजा चॉल का नाम सुनते ही इसके आसपास रहने वाले लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। कहा जाता है कि इस चॉल के बीचों-बीच एक कुआं था और अपनी घरेलू जरूरतों के लिए लोग इस कुएं से पानी निकाला करते थे। एक दिन पानी निकालते हुए एक महिला इस कुएं में गिर जाती है और मदद ना मिलने पर वही उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। इस हादसे के कुछ महीनों बाद आस-पास रहते लोगों ने वही औरत को रात के समय उस कुएं के आसपास घूमते देखा। लोगों का कहना है कि उस औरत की भटकती आत्मा हर रात उस कुएं के पास दिखाई देती है और अचानक उस कुएं के अंदर गायब भी हो जाती है।

3. भानगढ़ किला, राजस्थान:

दोस्तों भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले में मौजूद अरावली पहाड़ियों में स्थित है। इस किले की बनावट बेहद डरावनी है। आपको बता दें कि इस किले में होने वाले भूतिया अनुभवों और घटनाओं के चलते इस किले के आसपास कोई भी गांव मौजूद नहीं है। इस किले मैं होने वाली भूतिया घटनाओं के चलते वहां की सरकार ने पर्यटकों को रात में इस किले में प्रवेश करने से मना किया है। इस किले के बारे में बताया जाता है कि रात के समय इस किले में भूतों का साया रहता है। रात में यहां पर अजीबोगरीब तरीके की आवाजें सुनने को मिलती है। इस किले को लेकर यह भी कहा जाता है कि जो भी रात के समय इस किले में प्रवेश करता है वह सुबह वापस नहीं लौट पाता।

4. मुकेश मिल्स, मुम्बई:

दोस्तों मुकेश मिल्स दरअसल एक ऐसी मिली थी जिसमें कपड़ा बनाने का कार्य चलता था। आपको बता दें कि मुकेश मिल्स का निर्माण सन 1852 में हुआ था और इसके मालिक का नाम मूलजीभाई माधवानी था। साल 1917 में दिन शॉर्ट सर्किट के चलते मुकेश मिल्स में भयानक आग लग गई। इस भयानक आग के चलते मुकेश मिल्स का आधे से ज्यादा हिस्सा जलकर खाक हो गया और मिल के अंदर काम करने वाले कई मजदूर भी मारे गए।

दोस्तों इस भयंकर आग के बाद 2 साल तक मुकेश मिल्स बंद रहा, लेकिन 2 साल बाद यानी 1919 में मुकेश मिल्स को दोबारा से चालू किया गया, लेकिन कुछ साल बाद मुकेश मिल्स में दोबारा से रहस्यमय तरीके से आग लग गई इस आग में मुकेश मिल्स भयंकर तरीके से जल गई और कई मजदूर दोबारा से मारे गए। मिल से जिंदा बचे मजदूरों का मानना था कि यह आग पहले से मिल के अंदर मारे गए मजदूरों की भटकती आत्मायों द्वारा लगाई गई थी।

दोस्तों ऐसा भी कहा जाता है कि साल 2015 में आई फिल्म बदलापुर की शूटिंग मुकेश मिल्स में ही हुई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर वरुण धवन और उनकी को एक्ट्रेसेस यामी गौतम एक साथ ही रहते थे और इन दोनों का मानना था कि उन दोनों ने अपने आसपास कुछ अदृश्य शक्तियों को महसूस किया था और उसी क्रू ग्रुप में काम करने वाली एक लड़की वहां पर अजीबोगरीब हरकतें भी करने लगी थी और ऊंची ऊंची कहने लगी थी कि “चले जाओ जहां से यह जगह हमारी है” इसके बाद उस लड़की को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और हॉस्पिटल में उस लड़की की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद मुकेश मिल्स में फिल्मों की शूटिंग करना बंद कर दिया गया और आज यह जगह एक वीरान खंडहर की तरह पड़ी है।

5. रामोजी फ़िल्म सिटी, हैदराबाद

दोस्तों हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी मानी जाती है। आपको बता दें कि रामोजी फिल्म सिटी जिस जगह पर बनी है वह किसी समय एक युद्ध भूमि हुआ करती थी और उसी युद्ध भूमि पर शहीद हुए सैनिकों की आत्मा आज भी भटकती है। बताया जाता है कि यहां पर फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई असाधारण शक्तियां देखने को मिलती है। रामोजी फिल्म सिटी में कुछ होटल ऐसे हैं यहां अक्सर कुछ अजीबोगरीब हलचले देखने को मिलती है। 

इस फिल्म सिटी में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जो भूतिया शक्तियों का एहसास दिलाता है। जैसे कि शूटिंग के समय लाइट का नीचे गिर जाना, ऊपर बैठे लाइटमैन को अदृश्य ताकतों द्वारा नीचे गिरा देना आदि। यहां की एक अजीबोगरीब बात यह है कि सभी शैतानी आत्माएं यहां पर सिर्फ औरतों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। इन भटकती आत्मा से छुटकारा पाने के काफी उपाय किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी उपाय सफल नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *