Yogi government accepts Priyanka Gandhi's proposal, seeks list of one thousand buses

मकान बनवाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए खबर,दीपावली बाद गिर सकते हैं बिल्डिंग मैटेरियल के दाम

दीपावली बाद राज्य में गिट्टी, मौरंग व बालू के दाम गिर सकते हैं।
1250 खदानों में खनन शुरू कराने के लिए टेंडर, एलओआई तथा
एनओसी की प्रक्रिया चल रही है।

इन खदानों के शुरू हो जाने पर
बाजार में उप खनिजों की पर्याप्त उपलब्धता होगी। प्रतियोगिता बढ़ने
का लाभ खरीदारों को मिलेगा। साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश और
बिहार से उप खनिजों की आवक घटेगी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
ने पूरी योजना बनाकर राज्य में अधिक से अधिक खदानों में खनन
शुरू कराने की दिशा में काम शुरू किया है।

खनन से संबंधित समस्त
प्रक्रिया इसके लिए ऑनलाइन कर दी गई हैं। खनन पट्टे से लेकर
भंडारण और परिवहन तक विभाग हर काम पर ऑनलाइन नजर रखे
हुए है। विभाग की सचिव डा. रौशन जैकब ने अवैध खनन को रोकने
और वैध खनन बढ़ाने की दिशा में काम करने का निर्देश विभागीय
अधिकारियों को दे रखा है।

उप खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने
के लिए अंतरराज्यीय गेटवे तथा उप खनिज परिवहन वाले प्रमुख
मार्गों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *