मनपसंद नौकरी कैसे ढूंढे। जो कि बोरिंग ना होकर इंटरेस्टिंग हो।

यहां बताया जाएगा कि आप किस प्रकार से अपना मनपसंद नौकरी ढूंढ कर अपनी जिंदगी संवार सकते हैं। नीचे दिए गए बातों को पढ़कर आपकी अंतरात्मा को एकदम परफेक्ट नौकरी मिल जाएगी । जोकि बोरिंग नहीं होगा इंटरेस्टिंग होगा।

*. अपनेेेे पसंद को अच्छे से पहचाने:-

अपने पसंद को पहचानने के लिए कुछ सवाल पूछ सकते हैं जैसे:-
1) किस प्रकार की नौकरी करनी है?
2) यहा नौकरी इंटरेस्टिंग है?
3) क्याा नौकरी अच्छी और कुछ सीखने लायक है?
4) नौकरी कितने समय तक करनी है ? घर में या ऑफिस में करनी है?
5,) काम अकेले करना है या फिर टीम में?
6) क्या मैं आजादी से करूंगा जब किसी मैनेजर की जरूरत होग?

*. आप ऐसी नौकरी ढूंढ या फिर अपने कार्य को इस काबिल बनाएं कि आपकी सारी जरूरतें पूरी हो।

इंटरेस्टिंग नौकरी का यह मतलब नहीं है कि आप सस्ती सड़क छाप नौकरी चुुनने जिससे आपकी जरूरतें पूरी ना हो सके।
कम से कम इतना इनकम हो कि आपका जिंदगी संवर सके।

*. लगातार प्लानिंग के आधार पर अपना काम करें ।

इससे होताा यह है की जब आपका मन भटकता है तो प्लानिंग के वजह से अपने काम पर फिर से फोकस करने लगता है। यहां पर प्लानिंग एक तरीके सेे रास्ता दिखाताा है कि किस रास्ते पर चलनाा है।

*. डर लगने पर डर की लिस्ट तैयार करें:-

मोस्ट केस में होता है कि लोग अपनी मनपसंद काम को इसलिए नहीं करते क्योंकि उन्हेंंं डर रहता है। फेल होने की और दुनिया के तानेे की।
लेकिन अगर आप डरकर का लिस्ट तैयार कर लोगे तो आप उसमें पाओगे अधिकांश डर असल में कोई डर है ही नहीं उसे सिर्फ हमारे दिमाग से सोच कर डर में बदल दिया हैै।

*. इसी प्रकार प्रॉब्लम आने पर प्रॉब्लम का भी लिस्ट तैयार

बिल्कुल डर की तरह ही अधिकांश प्रॉब्लम असल में प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन हम उसेेेेे सोच सोचकर प्रॉब्लम में बदल दिए हैं। इन्हीं कारणों के कारण लिस्टट बनाना बहुत जरूरी होता है।

*. आप अपनी खूबियोंं के साथ ही साथ खामियों पर भी ध्यान दें:-
अब यहां पर मेरा कहने का यह मतलब नहीं है कि आप खूबी को छोड़कर खामी पर जोरों शोरों से काम करो। फोकस अपने खूबियों पर ही करेंं लेकिन ध्यान देनेेे कि आपकी कमजोरी इतनी बड़ी ना हो कि आपको बहुत बड़ा नुकसान हो।

*. अगर बिजनेस शुरूू करना चाहते हो और आपकी घर में पैसों की बहुत जरूरी है इसलिए आप नौकरी छोड़ भी नहीं सकते तो ऐसे में जरूरी नहींं कि आप नौकरी छोड़ दी बिजनेस को पार्ट टाइम कर सकते हैं। अच्छी इनकम मिलने पर नौकरी छोड़ कर फुल टाइम कर सकते या फिर नौकरीी और बिजनेस दोनों कर सकते हो।
इसके लिए आपको महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना पड़ेगा जैसे
१.) आप किस तरह की प्रोडक्ट या सर्विस लोगों को देंगे?
२.) आपकी कस्टमर कौन-कौन होंगे और उनके समस्याएं को आप कैसे समझाएंगे?
३.) आपका बजट क्या होगा?
४.) आप मार्केटिंग कैसे करेंगे?
अपने बिजनेस को रोजाना अवलोकन करें और अपने बिजनेस को रोज एक कदम आगे लेकर जाएं।

*. जब मनपसंद नौकरी या काम ना मिले तो क्या करें?

क्या हुआ सारे तरीके अपनाने के बात भी नौकरी नहीं मिला तो कभी कभी होताा हैै कड़ी मेहनत के बाद भी मनपसंद नौकरी नहीं मिल पाती है। कोई दूसरा ले जाते हैं। जो आपसे बेहतर हैं।
इससे सिचुएशन में खुद को नहीं कोसना ।
ऐसे मैं खुद नौकरी बनाना। अपने टैलेंट क्रिएटिविटी को इस्तेमाल कर लोगों को सर्विस दे सकते हैं।

*. आप सिर्फ एक काम करने के लिए पैदा नहींं हुए हो:-

क्या आपने पैदा होने से पहले कोई ऐसा पेपर में साइन किया था की “मैं जीवन में सिर्फ एक ही कार्य करूंगा”
आपको याद नहीं होगा क्योंकि आपने ऐसा साइन नहीं किए हो। किसका मतलब है काम बदल बदल के कर सकते हो।

*. काम पर डटे रहना कितना सही है:

अक्सर लोग कहते है कि पीछे मत हटना। यह बात हमेशा सच नहीं है। जरूरत पढ़ने पर हमें पीछे हटना भी जरूरी है। अगर आपको पता चले की इस कार्य का कोई वैल्यू नहीं है यह काम ठीक नहीं है। या फिर आप बोर हो गए तो बेशक इस काम को छोड़ सकते हैं हो। लेकिन अब पुनः आपकोो नए काम ढूंढने में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *