सुशांत सिंह के पिता ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- इंडस्ट्री के हालात से परेशान था मेरे बेटा

मनोरंजन जगत पर कहर बनकर टूटा 2020 अपनों को छोड़ कर चले गए 25 से अधिक कलाकार

मनोरंजन जगत पर साल 2020 कहर बनकर टूटा है। एक के बाद
कई दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियां इस दुनिया को छोड़कर चले
गए।

अब एक बार फिर मनोरजन जगत के लिए बुरी खबर आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,फेमस टीवी शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं की
एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन
अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से वस्क्यूलिटिस नाम की
बीमारी से ग्रस्त थी।

संगीता श्रीवास्तव ने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं
और ‘थपकी प्यार की सहित कई टीवी सीरियल्स में काम किया था।
उन्होंने बरुन सोबती और सनाया ईरानी के सुपरहिट टीवी शो ‘इस
प्यार को क्या नाम दूं’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। पिछले दिनों ही
टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के एक्टर समीर शर्मा मलाड
स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि
उन्होंने सूइसाइड किया। हालांकि, उनकी मौत की गुत्थी अभी तक
अनसुलझी है। कोरोना काल में एक के बाद एक कई टीवी अभिनेता
और अभिनेत्रियां इस दुनिया को छोड़ चले गए हैं। पिछले दिनों टीवी
एंकर और तेलुगु अभिनेत्री विश्वशांति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो
गई थी।

उनका शव पुलिस को उनके हैदराबाद स्थित घर में मिला
था। वहीं टीवी कुछ टीवी स्टार्स ने कोरोना काल में सुसाइड भी कर
लिया। बात करें साल 2020 की तो बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई
स्टार्स के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। इस साल सिंगर वाजिद खान,
इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान, जगदीप, निशिकांत कामत,
सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों को खोया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *