Husband got his wife married for his second marriage, knowing the reason, he will press his finger under the teeth

मुसलमान भाई अपने ही रिश्तेदारी में क्यों शादी करते हैं?

मुस्लिमों की तरह आपस में विवाह दक्षिण भारत में भी होते हैं, दक्षिण भारत की हिन्दू संस्कृति सगा मामा अपनी भांजी से शादी कर सकता है, दक्षिण भारत के विवाह की झलक आप मलयाली, तमिल,तेलुगु ,कन्नड़ फिल्मों में देख सकते हैं।

इसके उलट उत्तर भारत में गोत्र और प्रवर के आधार पर शादियां होती हैं। भारत के सामाजिक ताने बाने में हर क्षेत्र, संप्रदाय, जाति, धर्म, भाषा में वैवाहिक संबंधों का एक पूरा तंत्र है जो अलग अलग है। जैसे हिमाचल में बहुपति आज भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *