मोबाइल चार्जर को सुरक्षित रखने (खराब होने से बचाने) के क्या उपाय हैं? जानिए

मोबाइल चार्जर को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ छोटी छोटी बातों का खयाल रखना होगा। यह छोटी छोटी बातें आपके मोबाइल फोन के चार्जर की उमर लम्बी कर सकती है।

कुछ लोगों को आदत होती है की वो अपने फोन को बार बार चार्जर पे लगाते हैं फोन की battery चाहे 90% क्यों ना हो लेकिन हमें तो पूरी 100% battery charge करके ही अच्छा लगता है। तो इस बात का ध्यान रखें की जरूरी नही है की अपने फोन को हमेशा 100% charge करके ही रखना है।

  1. अपने मोबाइल को कभी भी रात को charger पर रखके ना सोयें इससे आपके मोबाइल फोन का भी नुक्सान हो सकता है और आपके मोबाइल charger का भी।
  2. अपने फोन को charge करने के बाद मोबाइल चार्जर को अपने किसी डब्बे में जा drawer box में रख सकतें है तांकि आपका चार्जर मिट्टी जा किसी प्रकार की गन्दगी से दूर रहे।
  3. अपने फोन को चार्जर करने के बाद अपने चार्जर की lead(तार) को तोर मरोर के कभी भी ना रखे इससे आपके चार्जर की lead(तार) बहुत जल्दी खराब हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *