मोबाइल फोन में NFC से क्या – क्या कार्य किया जा सकता है?

सर NFC का मतलब होता है नियर फील्ड कम्युनिकेशन, ये POS यानी के पॉइंट ऑफ सेल पर पेमेंन्ट करने के काम में आता है, मान लीजिये के आपके फ़ोन में NFC है और आप जहाँ पेमेंट करने वाले है वो POS या स्वैप मशीन NFC सपोर्टेड है तो आपको बस अपना फ़ोन POS पर टैप करना है,

मेरा मतलब के आपको अपना कार्ड फिजिकल स्वैप करने के जरूरत नही है, दुर्भाग्यपूर्ण भारत में अभी इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग बहुत कम होता हूं, बहुत कम कम्पनीज के फ़ोन में NFC मिलता है अपने यहाँ, लेकिन आगे आने वाले समय में इसका प्रयोग बढ़ सकता है, SAMSUNG PAY और GOOGLE WALLET भी NFC पे काम करते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *