मोबाइल में नहीं आता नेटवर्क तो फ़ॉलो करें टिप्स….

बीमारी के कारण लोग अभी घर पर काम कर रहे हैं सारा काम नेटवर्क और वाईफाई पर हो रहा हैं इसी स्थिति संदेश के लिए एकमात्र साधन हैं मोबाइल । इस कई लोग नेटवर्क समस्या के कारण बहुत परेशान हैं उन्हें बात करने के लिए बाहर खुले में जाना पड़ता हैं आप भी समस्या से परेशान हैं तो वाईफाई कॉलिंग की सुविधा आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकती हैं । चलो जानते हैं कैसे ।

कोई कॉल ड्राप नहीं होगी । देश के दो सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स जिओ ओर एरटेल वाईफाई कॉलिंग की सेवा दे रहे हैं इस सेवा की खासियत यह हैं कि अगर आपके घर या फ्लेट में मोबाइल नेटवर्क की समस्या हो तो कॉल करने या नंबर डायल करने पर कोई भी कॉल ड्रॉप नहीं होगा, पिछले साल एरटेल ने अपने ग्राहकों को इस समस्या से राहत देने के लिए वाईफाई कॉलिंग की सेवा उपलब्ध करवाई थी ।

उसी समय रिलायंस जिओ ने भी वॉइस ओवर वाईफाई कॉलिंग की सेवा शुरू की । दोनो टेलिकॉम कामोनियो की यह सेवा निशुल्क हैं । यह सुविधा प्रीमियम मोबाइल फोन में शुरू की जा सकती हैं । अगर आपके घर मे वाईफाई नेटवर्क होगा तो ही यह शुरू होंगी । आपके अंदर विस्तार में मोबाइल नेटवर्क नहीं हैं तो आप वाईफाई कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास 4G मोबाइल होना जरूरी हैं इसमें साफ आवाज आएगी और कॉल ड्राप भी नहीं होगी ।

टेलीकॉम एरटेल ने पहली बार दिल्ली और एनसीआर में यह सेवा शुरू की थी । इसके अलावा कुछ और शहरों में भी सेवा को शुरू किया गया । इस सेवा को एक्टिंव करने के लिए आपको फोन में सेटिंग ऑन करनी होगी । Setting में जाए और WIFI internet और फिर sim and Network और फिर sim 1 और 2 फिर आपको Wifi calling को on करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *