मोबाइल फ़ोन को हैक होने से कैसे बचाए, 9 जरुरी टिप्स

मोबाइल फ़ोन को हैक होने से बचाने के लिए आपको कई सारी बातों को ध्यान में रखना होगा, आइये अब जानते हैं की मोबाइल हैकिंग से कैसे बच सकते है और अपने निजी जानकारियों को बचा सकते हैं। अपने mobile को हैकिंग से बचने के तरीके,

1. Strong Password चुने
मोबाइल फ़ोन को हैक होने से बचाने के लिए सबसे बेसिक और सबसे पहला स्टेप यह है की आपको अपने मोबाइल फ़ोन में स्ट्रांग पासवर्ड, पैटर्न या पिन सेट करना है ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आसानी आपके फ़ोन को अनलॉक न कर सके।

2. Device को Updated रखे
अपने स्मार्टफोन को सिक्योर करने के लिए हमेशा अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखें। नए अपडेट में  कई सारे बग,लूपहोल को फिक्स किया जाता है, जो हैकर द्वारा ढूंढ लिए हैं।
इसलिए हमेशा अपने फ़ोन को उप टू डेट रखें ताकि कोई भी हैकर बग/कमियों का फायद उठाते हए स्मार्टफोन को हैक न कर सके।

3. 3rd Party Apps Install न करे
कई सारे स्मार्टफोन यूजर कहीं से भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लेते हैं, ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता हैं। हमेशा अपने एप्प स्टोर से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो प्ले स्टोर से आईफोन यूजर हैं तो एप्पल के एप्प स्टोर से डाउनलोड करें। इन स्टोर पर उपलब्ध ज्यादातर एप्लीकेशन सेक्योर होते हैं। third party apps को use न करे।

4. Public WiFi का इस्तेमाल न करे
आपने कई पब्लिक जगह पर देखा होगा की फ्री वाईफाई उपलब्ध होते हैं इस फ्री वाईफाई की लालच में आकर कई सारे स्मार्टफोन यूजर पब्लिक वाईफाई से कनेक्ट कर इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगते हैं।
लेकिन क्या आपको पता ऐसा करना आपके लिए बुरा हो सकता हैं। कई सारे हैकर फ्री वाईफाई का लालच देकर स्मार्टफोन यूजर के डाटा को आसानी से चुरा लेते हैं। अगर आप मोबाइल हैकिंग से बचना चाहते हैं तो आपको पब्लिक wifi का इस्तेमाल बंद करना होगा।

5. Extra Connection  Feature को Turn Off करे
स्मार्टफोन में कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर होते हैं जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉटस्पॉट इत्यादि। अगर आप इन फीचर का उपयोग नही कर रहें हैं तो इन्हें बंद कर दें क्योंकि कोई भी हैकर इन कनेक्टिविटी फीचर का उपयोग करते हुए आपके फ़ोन को हैक कर सकता हैं।

6. Permissions देख कर App इनस्टॉल करे
स्मार्टफोन यूजर एप्प स्टोर से कई तरह के एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं लेकिन वह एप्लीकेशन क्या परमिशन माँग रहा है इस बात पर बिलकुल ध्यान नहीं देते हैं। प्ले स्टोर पर भी कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो बिना वजह कई तरह के पेर्मिशन्स मांगती हैं।
जब भी आप एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें तो उसके परमिशन पर ध्यान दें या फिर आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर एप्लीकेशन के अनुपयोगी परमिशन को ब्लॉक करें।

7. Encryption Enable करे
अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचाने के लिए यह फीचर बहुत ही उपयोगी है। यह फीचर एंड्राइड यूजर और आईफोन यूजर दोनों के लिए हैं।
एन्क्रिप्शन फीचर आपके मोबाइल डाटा को एन्क्रिप्ट कर देता है जिससे कोई भी दूसरा व्यक्ति बिना पासवर्ड के आपके डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता हैं। आपको इस फीचर इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

8. जरुरी Apps को Lock करें
ज़्यदातर सभी स्मार्टफोन यूजर अपने फ़ोन में पिन, पैटर्न का उपयोग स्मार्टफोन को लॉक करने के लिए करते हैं लेकिन कई सारे यूजर अपने स्मार्टफ़ोन के एप्लीकेशन में किसी लॉक नहीं लगते हैं।
अगर आप अपने फोन को बेहतर सेक्योरिटी देना चाहते हैं तो आपको अपने फ़ोन के ऍप्लिकेशन्स में भी लॉक लगा कर रखना चाहिए ताकि कोई अगर आपके फोन के पासवर्ड को खोल भी ले तो वो आपके डाटा तक पहुँच न सके।

9. मोबाइल को root न करे
कई सारे स्मार्टफोन यूजर कई सारे कारणों की वजह से अपने स्मार्टफोन को रूट कर लेते हैं। रूट करने के अपने फायदे और नुकसान हैं। अगर आप अपने पर्सनल स्मार्टफोन को रूट करना चाहते है तो ऐसा बिलकुल न करें।
क्योंकि रूट करने के बाद आपको कंपनी के तरफ से कोई अपडेट नही मिलेगा साथ ही फोन हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैं। मेरी राय यह है की आप अपने पर्सनल स्मार्टफोन को रूट करके इस्तेमाल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *