यह दुनिया का एकमात्र ऐसा जानवर जो अंतरिक्ष से आया है और कभी मर नही सकता

हम आपको हैरान कर देने वाली जानकारी बताने जा रहे हैं ।क्योंकि एक ऐसा जीव है जो कभी नहीं मरता जिसकी मृत्यु ही नहीं होती हैं। चलिए फटाफट अब बिना देरी किए जान लेते हैं कि ऐसा कौन सा जीव है जिसे अमरता का वरदान मिला है।

यह एक वाटर बियर या टेडीग्रेड है यह इन्हें दुनिया में एक नामक ऐसा जीव घोषित किया गया है जो कभी मर नहीं सकते ।इनके बारे में तब पता चला जब एक स्पेस शटल चांद पर क्रश हो गया काफी पैसों का नुकसान हुआ था। साथ में काफी चीजें भी तबाह हो गई थी। पर जिन चीजों के अवशेष मिले थे। उन पर यह जीव भारी मात्रा में पाए गए थे। यह खबर पूरी दुनिया में फैल गई थी कि हमें स्पेस में एलियन की खोज मिल गई है। पर जांच पर पता लगा यह जीव तो पृथ्वी से ही आए हैं ।और सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं यह जी किसी भी प्लेनेट पर जिंदा रह सकते हैं ।

आप इन्हें काट दीजिए, कुचल दीजिए उबाल दीजिए, इनको ठंडा कर दीजिए, तब भी नहीं मारेंगे अगर मर भी गए तो यह अपने आप को जिंदा कर लेते हैं । और खुद को रिपेयर कर लेते हैं ।

अब अगला सवाल आता है कि क्या यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं वैसे तो यह 1 मीटर के अंदर ही हो सकते हैं। बल्कि आपके शरीर पर भी हो सकते हैं ज्यादातर या नमी और पानी वाले स्थल में रहते हैं ।यह हमारे पेट के अंदर भी जा सकते हैं और फिर बाहर भी आ सकते हैं। इनसे हमें कोई खतरा नहीं और आज तक कभी किसी की शिकायत भी नहीं आई है ।

अगर हम इन जीवो की साइज की बात करें तो यह 0.5 mm से लेकर 2 mm तक हो सकते हैं और हमें ने आंखों से देख नहीं सकते क्योंकि इनका कोई रंग नहीं होता या इनविजिबल होते हैं ।सोचिए है ना यह कमाल की चीज इनको इनका नाम इसलिए मिला क्योंकि यह भालू जैसे शक्ल की दिखाई देते हैं और धीरे चलते हैं।

अब हम इन जीवो की प्रजनन की बात करें तो विज्ञान में दो तरीके हैं पहला सेक्सुअल दूसरा आसक्सुअल यह वह है जिन्हें 1 साथी की जरूरत पड़ती है ।और असेक्सुअल वह जो खुद ही बच्चे पैदा कर सकते हैं ।और अपने आप को बांट के कई और तरीकों से पैदा कर सकते हैं। यह जीव सेक्सुअल है।

अब हम इन जीवो की भोजन की बात करें तो यह तरल चीजें और बैक्टीरिया को खाते हैं और यह किसी भी चीज के कोशिका को पढ़कर उसमें से पोषक तत्व को चूस लेते हैं।

इन सारी खूबियों के साथ यह सबसे शक्तिशाली और अमर जानवर कहलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *