यह है दुनिया का पहला vintage mobile phone म्यूजियम

आज हम जिस समय में जी रहे हैं उसमें हर महीने सैकड़ों नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं बहुत सारे नए फीचर्स तथा HD कैमरा आजकल के smartphones का मुख्य feature बन चुका है लेकिन आज से 20 साल पहले मोबाइल फोन की स्थिति ऐसी नहीं थी उस वक्त mobile phone बहुत ही भारी भरकम तथा महंगे हुआ करते थे हर कोई इसे नहीं खरीद पाता था आप और हम में से अधिकतर लोग ऐसे होंगे जिनको यह नहीं पता होगा कि पहले मोबाइल फोन कैसे आते थे इसी बात से प्रेरित होकर स्लोवाकिया के 26 वर्षीय online marketing specialist ” Stefan Polgari ” ने vintage mobile phones का एक म्यूजियम बना दिया |

इसकी शुरुआत 2015 में हुई जब उन्होंने ऑनलाइन पुराने फोनों का एक स्टॉक खरीदा यह उस समय एक शौक के तौर पर शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह एक जुनून बन गया आज उनके इस म्यूजियम में कुल 1500 अलग अलग मॉडल के 3500 पीस पड़े हुए हैं और मजे की बात तो यह है कि इनमें से आधे से ज्यादा तो अभी तक चालू है

Polgari ने अपने घर में ही 2 कमरों में म्यूजियम बनाया हुआ है यहां पर सारे फोन अपने मॉडल के हिसाब से तथा जिस सन में लांच हुए उसके हिसाब से अलग अलग करके रखे हुए हैं उनके कलेक्शन में पुराने से पुराने फोन सारे कलर्स में मौजूद हैं उनके कलेक्शन में नोकिया 3310, 20 साल पुराना ईंट की तरह दिखने वाला Siemens का S4 मॉडल, शुरुआती नोकिया के टच स्क्रीन फोन तथा नोकिया 350i स्टार वॉर्स एडिशन (जो कि उनके दिल के बहुत करीब है) है हालांकि Polgari स्वयं एप्पल का आईफोन इस्तेमाल करते हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा विंटेज फोन का कलेक्शन जर्मनी के Carsten Tews के पास है उनके पास 1563 अलग-अलग मॉडल के मोबाइल फोन है और उन्होंने इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जीता हुआ है
Polgari के पास स्लोवाकिया का सबसे बड़ा vintage mobile phones कलेक्शन है इसके लिए इनको स्लोवाकियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट से भी नवाजा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *