यह है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट

लिफ्ट का अविष्कार एलिसा ओटिस ने किया था यह अविष्कार आधुनिक इमारतों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है आज हम जो यह ऊंची ऊंची इमारतें देख रहे हैं यह सब केवल कल्पना होती अगर elevator का अविष्कार ना हुआ होता | सैकड़ों बहुमंजिला इमारतों का सपना इन्हीं elevators की वजह से साकार हुआ है बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है इस इमारत में कुल 163 मंजिलें हैं जब यह इमारत बनी तब इसमें जो लिफ्ट लगाई गई थी वह उस वक्त की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट थी उस वक्त यह 25 लोगों को 125th फ्लोर पर केवल 60 सेकंड में पहुंचा देती थी लेकिन जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती गई इससे भी तेज गति की लिफ्ट का आविष्कार होता गया | क्या आप जानते हैं अभी दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट कौन सी हैं अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट चीन के गुआंगडोंग शहर के Rosewood Guangzhou Hotel में स्थित है इसको बनाने का श्रेय जापान की कंपनी Hitachi building systems co. Ltd को जाता है इसका निर्माण Hitachi elevator China के द्वारा किया गया है इसका उद्घाटन 10 सितंबर 2019 को हुआ तथा यह अभी दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट होने का रिकॉर्ड रखती है इसकी गति 75.6 किलोमीटर प्रति घंटा है.

2016 में शंघाई टावर की लिफ्ट को दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट होने का खिताब प्राप्त था यह 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती थी तथा 632 मीटर की इमारत की टॉप मंजिल तक पहुंचने में इसे केवल 53 सेकंड का समय लगता था इसको मित्सुबिसी इलेक्ट्रिक कॉरपोरेशन के द्वारा बनाया गया था तथा यह कैसे कार्य करती है उसकी प्रणाली तथा विवरण को गुप्त रखा गया था.

निरंतर विकसित होती तकनीक के इस दौर में Rosewood Guangzhou Hotel, Guinness World Record में अभी अपने सबसे तेज़ elevator के कारण दर्ज है अब यह रिकॉर्ड आगे कौन तोड़ता है यह देखना भी रुचिकर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *