यूपी में नहीं होंगी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, प्रोन्नत होंगे 48 लाख विद्यार्थी

यूपी: बिना बच्चों के आज से खुलेंगे 1873 परिषदीय स्कूल, तैयारी पूरी

तीन माह से अधिक से बंद चल रहे परिषदीय स्कूल 1 जुलाई बुधवार से खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान छात्र-छात्राएं नहीं होंगे। सिर्फ प्रधानाध्यापक व शिक्षक ही विद्यालय पहुंचेंगे।

शिक्षकों द्वारा जहां मिशन प्रेरणा योजना के तहत ई पाठशाला समेत शासन द्वारा जारी 12 बिंदुओं पर कार्य करेंगे। बीएसए कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में परिषदीय विद्यालयों में शतप्रतिशत अध्यापकों की उपस्थिति अनिवार्य
की गई है। कोरोना वॉयरस संक्रमण को देखते हुए गत 15 मार्च से विद्यालयों का संचालन बंद कर दिया गया था।

इसके बाद लॉकडाउन लगातार बढ़ता रहा, जिससे विद्यालयों के गेट के ताले नहीं खुल सके। इस बीच अनलॉक-2 की घोषणा के साथ ही आगामी 1 जुलाई से परिषदीय विद्यालयों को खोले जाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। बताते चलें कि जिले में 1873 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं।

इसमें 520 उच्च प्राथमिक, जबकि 1353 प्राथमिक विद्यालय हैं। इस बीच शासन के दिशा निर्देश पर साढ़े तीन बाद परिषदीय विद्यालयों के ताले 1 जुलाई बुधवार से तो खुलेंगे, लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं रहेंगे। दरअसल शासन द्वारा दिशा निर्देश में सिर्फ प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों को ही विद्यालय बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *