This bowler has the record of throwing the most no balls in IPL

ये है आईपीएल के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज, नंबर 3 पर यह भारतीय गेंदबाज

आईपीएल इस साल 29 मार्च से शुरू होने वाला था. इसके साथ ही इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थागित कर दिए है. इसके साथ ही आज हम आपको आईपीएल के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है. तो आइये जानते है इनके बारे में विस्तार से.

ये है आईपीएल के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज, जाने

 1. पैट कमिंस

ये है आईपीएल के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज, नंबर 3 पर यह भारतीय गेंदबाज

कंगारू तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस ने भी आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेकी हैं. लीग में दिल्ली की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए पैट कमिंस ने 153.56 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर टूर्नामेंट में तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी.

2. शॉन टैट

क्रिकेट से संन्यास ले चुके शॉन टैट का नाम भी इस लिस्ट में है. राजस्थान रॉयल की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट ने लीग में सबसे तेज गेंद डाली. उन्होंने 2013 में 153.43 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

3. नवदीप सैनी

भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते हैं. नवदीप सैनी ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद भी फेंकी. उन्होंने आईपीएल में 152.85 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. जिसकी वजह से वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *