ये है इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर

1) टेक्निकल गुरुजी :-

टेक्निकल गुरूजी यूट्यूब का टेक चॅनल है। टेकनीकल गुरुजी का यूट्यूब का सबसे बडा चॅनल है। उनका नाम गौरव चौधरी है। गौरव चौधरी का जन्म 7 मे 1991 को अजमेर मे हुआ। गौरव चौधरी को टेक्नीकल फिल्ड मे काफी एकस्प्रीयस था। जब गौरव चौधरी ने 18 अक्टूबर 2015 मे एक यूट्यूब चॅनल स्टार्ट किया। और धीरे धीरे गुरूजी का चॅनल काफी ग्रोथ करने लगा। और मे 2016 तक सूरुवाती 1 लाख सस्क्राइबर पूरे कर लिए।

गौरव चौधरी ने सिर्फ देड साल के अन्दर ही 1 मिलियन ससक्राइबर कर लिए। उसके बाद सस क्राइबर दिनभर दिन बढते ही गये। और आज उनके ससक्राइबर 16 .7 मिलियन से भी ज्यादा है। गुरुजी की यूट्यूब इनकम 1 .2 करोड इनकम है। इस तरह टेक्नीकल गुरुजी का चॅनल इंडिया का सबसे बडा चॅनल बन चुका है।

2) बीवी की वाइन्स :-

बीबी की वाइन्स यूट्यूब का एक ऐसा नाम है। जो की यू टयूब चलाने वाला लगभग हर इन्सान जानता है। इनका नाम भूमन बाम है। इनका चॅनल यूट्यूब का कॉमेडी चॅनल है। भूमन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को वडोदरा मे हुआ। भूमन बाम एक बार अपने नए मोबाइल का फ्रंट कॅमेरा चेक कर रहे थे। उन्होने अपने फ्रंट कॅमेरे से एक कॉमेडी वीडियो बनाई और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दि यी। उनकी यह वीडियो फेसबुक पर बहोत वायरल हुई थी। उसके बाद भू मन बाम ने अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया था। भूमन बाम के चॅनल पर पर 17 .5 मिलियन ससक्राइबर है। उनकी महीने की यूट्यूब इनकम 1 करोड है।

3) अशिश चचरानी : –

अशिश चचरानी इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मे से एक है। अशिश चचरानी का जन्म 8 डिंसबर 1993 को हुआ था। अशिश चचरानी ने 9 जूलै 2014 को अपना पहिला वीडियो अपलोड किया। अशिश ने यूट्यूब पर सूरुवाती मे मूवीज के कुछ किलिप को लेकर उसपर डबिंग कर के बहोत फनी वीडियो डाला करते थे। और ये डबिंग उनके फैन्स को बहोत पसंद आती थी। उसके बाद अशिश ने बहोत सारे विडियो पर विवस भी आने लगे। अशिश चचरानी की यूट्यूब की कमाई 53 लाख से 75 लाख तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *