ये 3 नए प्‍लेयर 100 करोड़ के क्लब में शामिल, जानें किसकी कितनी कमाई

आईपीएल के 14वें सीरीज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर दिया है. अब आईपीएल का मिनी ऑक्शन फरवरी में होगा. हाल ही में हुए रिटेंशन में कई खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने मौका दिया है, वहीं कई खिलाड़ियों को झटका लगा है. इस रिटेंशन में दो बड़े खिलाड़ियों 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गए हैं. सीएसके के सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स के नाम ये उपलब्धि दर्ज हुई है. जानिए और कौन-कौन से खिलाड़ी इस 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा हैं और आईपीएल में उनकी कितनी कमाई हुई है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया था कि साल 2021 में वो आईपीएल का हिस्सा होंगे. 

धोनी ने अब तक आईपीएल से 137.8 करोड़ रुपए की कमाई की हैं और ऐसे करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. 2019 का आईपीएल जीतते ही उन्होंने रिकॉर्ड 5 खिताब हासिल किए थे. रोहित इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. आईपीएल से उनकी अब तक की कमाई 131.6 करोड़ हो चुकी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. आईपीएल के इस सीरीज के बाद वो रोहित और धोनी के साथ 130 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएंगे. अब तक विराट की आईपीएल से कमाई 126.6 करोड़ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *