रश्मिका मांडणा को Google के नेशनल क्रश क्यों कहा? जानिए

अगर आप गूगल में नेशनल क्रश सर्च करने की कोशिश करेंगे, तो आपको कन्नड़ सिनेमा की खूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगी.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि गूगल ने एक्ट्रेस को National Crush Of India 2020 Female घोषित किया है. 24 साल की रश्मिका दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं. रश्मिका ने कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.

वह लोग, जो सिनेमा को बॉलीवुड से जोड़ कर ही देखते आए हैं, उनके लिए रश्मिका मंदाना एक नया नाम हो सकती है. लेकिन आपको बता दें कि वह इस समय सबसे हॉट टॉपिक हैं. ट्विटर पर रश्मिका नेशनल क्रश हैशटैग के साथ ट्रेंड हो रही हैं. रश्मिका ने इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर से शेयर भी किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा- मेरे लोग वाकई में महान हैं. वो इतने प्यारे हैं… नहीं हैं? मेरा दिल उन सबके पास है.

रश्मिका ने 2016 में आई फिल्म Kirik Party से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी.

रश्मिका ने 2018 में फिल्म Chalo से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था. अब फिल्म ‘सुल्तान’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. अब तक उनकी 10 फल्में ही रिलीज हुई हैं. रश्मिका ने फिल्मों की कामयाबी और टैलेंट के बलबूते लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है.

जब से गूगल ने उन्हें नेशनल क्रश घोषित किया है, तब से ट्विटर पर उनके फैंस काफी जोश में नजर आ रहे हैं. रश्मिका को सबसे अधिक शोहरत उनकी फिल्म ‘गीता गोविंदम’ से मिली थी. रश्मिका फिलहाल ‘पुष्पा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *