राजस्थान कोरोना अपडेट: एक दिन में 17,532 नए कोरोना मरीज मिले, 161 लोगों की मौत हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि यह बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार को एक बार फिर से 17 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को 17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 161 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

राजस्थान में अब 1,98,010 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में यह वायरस अभी तक कुल 5,182 लोगों की जान ले चुका है। चिकित्सा विभाग की ओर मिले आंकड़ों के अनुसार, राजधानी जयपुर और जोधपुर में गुरुवार को तीन-तीन हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। गुरुवार को जयपुर में 3440 और जोधपुर में 3201 रोगी मिले हैं।

वहीं उदयपुर से 932, अलवर से 910, बीकानेर से 901 नए रोगी शामिल है। इनके अलावा भी प्रदेश के कई जिलों से कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि राजस्थान में गुरुवार को 16,044 मरीज ठीक हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *