रात को कार चलाते हुए आंखों में सामने से आ रहे वाहन की लाइट ना लगे, उससे बचने के लिये क्या कर सकते हैं?

जो लोग रात में सफर करते हैं उन्हें अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है वैसे इस बात को सभी छोटे बड़े वाहन चलाने वाले जानते हैं की गाड़ी की हेडलाइट के दो ही “मोड”(तरीके) होते हैं, “लो बीम” यानी धीमी लाइट( निकट दूरी के लिए) और दूसरा हाई बीम या तेज लाइट (लंबी दूरी के लिए) लेकिन कभी-कभी हम इसका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं फिर भी हमें रात में गाड़ी चलाने पर सामने से कोई गाड़ी आजाने पर हमें ठीक से कुछ दिखाई नहीं देता है,

इस वजह से कभी कभी हमारा रात का सफर बहुत ही रिस्की और थका देने वाला होता है क्योंकि सामने से जब किसी गाड़ी की तेज लाइट हमारे आंखों पर पड़ती है तो हमें बिल्कुल ही कुछ दिखना बंद हो जाता है जिस वजह से हमें अपनी गाड़ी की गति धीमी करनी पड़ जाती है, ऐसा क्यों होता है यह आज मैं आपको बताऊंगा दरअसल हर प्रकार की गाड़ियों में (दुपहिया वाहन छोड़कर) हेड लाइट को एडजस्ट करने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक एडजेस्टर स्विच लगा होता है इसके सही इस्तेमाल की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है,

कुछ इस तरह का, हर गाड़ी में इसका डिजाइन अलग हो सकता है पर यह वॉल्यूम जैसा स्विच हर गाड़ी की डैशबोर्ड पर मौजूद होता है कभी-कभी हमारे घरों के छोटे बच्चे हैं इस स्विच को घुमा देते हैं जिस वजह से गाड़ी की हेडलाइट की दिशा बदल जाती है असल में इस स्विच का कनेक्शन हमारी गाड़ी की हेडलाइट से होता है गाड़ी की हेडलाइट के अंदर एक छोटा सा उपकरण लगा होता है जिसमें दोनों तरफ घूमने वाली एक मोटर लगी होती है जब हम इस स्विच को घुमाते हैं तब वह छोटा सा उपकरण हेड लाइट के रिफ्लेक्टर को ऊपर नीचे करता है

अगर कभी इस तरह की समस्या का सामना हो तो रात के अंधेरे में गाड़ी को किसी दीवार के सामने खड़ा करके हेड लाइट को हाई बीम में जलाकर इस स्विच के द्वारा हेड लाइट को एडजस्ट कर दें लाइट बिल्कुल सीधी रहनी चाहिए बस हो गया आपका काम,

अब एक समस्या थोड़ी देशी है, वो समस्या है ट्रक वालों की यह इतनी ऊंचाई पर बैठे होते हैं कि इन्हें तो हमारी गाड़ी की छत तक दिखाई देती है हमारी गाड़ी की लाइट से इन पर तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी गाड़ी की लाइट से उनकी ट्रक लाइट भी ऊंचाई पर होती है। तो कुछ ट्रक वाले इतने महान होते हैं इनसे कितना भी डिपर मांगो पर यह अपनी लाइट लो बीम में नहीं करते हैं इस सिचुएशन में स्थिति बहुत गंभीर हो जाती है अब भैया वह तो ठहरे उचाई पर बैठने वाले आदमी और हम भैया नीचे वाले क्या कर सकते हैं तो उनकी महानता हमें कुछ देर को विचलित कर जाती है, लगभग सभी लोगों को रात के सफर में ज्यादा पर ऐसे लोग मिलते होंगे जिनसे कितना भी डिपर मांगों पर वह लाइट लो बीम में नहीं करते पर हमारे भी शैतानी दिमाग में ऐसा फार्मूला खोजा बड़े बड़े अच्छे हम से डिपर मांगते हैं, तो भैया अपना तो रात का सफर बड़ा मजेदार कटता है,

करना क्या है आप अपनी गाड़ी किसी कार इलेक्ट्रिशियन के पास ले जाएं और ड्राइवर वाली साइड की हेडलाइट कि बीम थोड़ी ऊपर करवा लें जिससे सामने वाली गाड़ी के ड्राइवर के सीधे मुंह पर लाइट पड़े बस हमें कुछ नहीं करना सामने वाला खुद डिपर मांगेगा अब हो गया आपका काम आसान पर आप उनके जितना महान मत बनना अगर सामने वाला डिपर पर मांगे तो डिपर जरूर देना। वैसे मैं तो अपनी गाड़ी की एडजस्टिंग स्वयं कर लेता हूं इसमें बस 5 मिनट का टाइम लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *