RealX-3 Super Zoom to be launched in Europe on May 26

रियलमी एक्स-3 सुपर जुम युरोप में 26 मई को होगा लॉन्च

स्मार्टफोन मार्केट में कुछ ही समय में अपनी पहचान स्थापित करने वाली कंपनी रियलमी अपना एक और स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। सामान्यतः रियलमी अपने मुल कंटीनेंट चीन में अपना प्रोडक्ड लॉन्च करने के बाद में दुसरे महाद्वीपों में लॉन्च करने में कुछ महीनों का समय लेती थी लेकिन इस बार 25 मई को यह रियलमी सुपर जुम एक्स-3 चीन में लॉन्च होगा और इसके एक दिन बाद ही युरोप में लॉन्च हो जाएगा।

रियलमी एक्स-3 सुपर जुम के स्पेसिफिकेशन:

रयुमर के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार रियलमी सुपर जुम एक्स-3,रियलमी प्रो-2 का ही अगला पार्ट हो सकता है।यह फोन एक साधारण कीमत पर उपलब्ध होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा,इस माडल में आपको पेरीस्कोप लैंस के सथ में एक 13 मैगापिक्सल का कैमाल 60x मैग्निफिकेशन (ऑप्टिकल जुम 5x या 6x) के साथ में मिलेंगा।

यह स्मार्टफोन आपको 5-जी कनेक्टिविटी के साथ में मिल सकता है,इसका ईशारा रियलमी की ओर से किए गए ट्विट में नजर आता है।इस स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट तो नहीं मिलेगा लेकिन यह फोन 765जी चिपसेट पर आधारित होगा।इस स्मार्टफोन में आपको निश्चित रूप पेरीस्कोप लैंस युक्त कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। मिड रेंज में यह फोन सबसे सालिड फीचर्स के साथ में आ रहा है।

इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX2142 को पिछले सप्ताह में TENNA का क्लियरीफिकेशन मिला है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.57 इंच का TFT डिस्प्ले मिलेगा जोकि फुल एचडी पर्ल्स रेजोल्यूशन के साथ में बारी ओर के टॉप कॉर्नर में पंचहोल कैमरा सपोर्ट के साथ में 16 मैगापिक्सल और 2 मैगापिक्सल के कैमरे के साथ में आएगा। रियलमी के इस मॉडल के बैक डिजाइन रियलमी-6 के समान ही है। इसमें आपको लैफ्ट टॉप कॉर्नर में 48मैगापिक्सल, 8 मैगापिक्सल और 2 मैगापिक्सल कैमरे का सपोर्ट मिलेगा।

एंड्रॉयड-10 पर आधारित Realme UI पर आपरेट होने वाला यह मॉडल आपको मैमोरी के तीन वेरियंट्स के साथ में मिलेगा, जो कि 6जीबी,8जीबी और 12जीबी रैम के साथ साथ आपको 64जीबी,128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ में मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *