रेडमीबुक एयर 13 की सेल 17 अगस्त से होगी शुरू

RedmiBook Air 13 लैपटॉप को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, यह Xiaomi सब-ब्रांड के Air सीरीज़ का लेटेस्ट लैपटॉप है। यह पतला व हल्का लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और इंटीग्रेट ग्राफिक्स से लैस है। रेडमीबुक एयर 13 दो कॉन्फिग्रेशन और सिंगल कलर वेरिएंट में आया है। जहां रेडमीबुक एयर को शाओमी के सब-ब्रांड Redmi पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया गया है, वहां आज कंपनी अपना पहला गेमिंग लैपटॉप चीन में लॉन्च करने वाली है।

RedmiBook Air 13 price

जैसे कि हमने बताया RedmiBook Air 13 को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है, जो हैं 8 जीबी + 512 जीबी SSD और दूसरा है 16 जीबी + 512 जीबी SSD। 8 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 50,600 रुपये) है, जबकि 16 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 56,000 रुपये) हैं। यह लैपटॉप सिंगल कलर वेरएिंट में पेश किया गया है। चीन में फिलहाल इस लैपटॉप की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं सेल 17 अगस्त से शुरू की जाएगी।

रेडमीबुक एयर 13 विंडो 10 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है। इसमें 13.3 इंच का 2,560×1,600 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसके अलावा नोटबुक में 300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत sRGB कलर स्पेस कवरेज दी गई है। लैपटॉप के तीनों किनारों पर पतले बेजल्स दिए गए हैं, लेकिन बॉटम बेजल थोड़ा मोटा है। रेडमीबुक एयर 13 में वेबकैम मौजूद नहीं है। इसके अलावा लैपटॉप क्वाड-कोर 10th जनरेशन Intel Core i5-10210Y CPU से लैस है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1 गीगाहर्ट्ज़ है। वहीं, लैपटॉप में 16 जीबी तक का DDR3 रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है। ग्राफिक्स हैंडल करने के लिए इसमें इंटेल इंटीग्रेट ग्राफिक्स चिपसेट मौजूद है।

रेडमीबुक एयर 13 में 41Wh बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह इस्तेमाल के आधार पर 8 घंटे तक साथ देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.0, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है। लैपटॉप 12.99mm मोटा है और इसका भार 1.05 किलोग्राम है।ई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *