रोहित शर्मा की इस टेस्ट सीरीज में अब तक की पारी कितनी महत्वपूर्ण रही है? जानिए आप

रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अब तक सारे मैचों में उनके द्वारा बनाए गए रन भारत की जीत में बहुत महत्वपूर्ण साबित भी हुए हैं और उनके द्वारा बनाए गए रनों का औसत सभी खिलाड़ियों के रन औसत से अच्छा रहा है और उन्होंने हर पारी में बड़ी ही जिम्मेदारी से बैटिंग करते हुए हर मैच में इंडिया की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

रोहित शर्मा कैसे खिलाड़ी हैं?

रोहित शर्मा भारत ही नहीं विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है ।रोहित शर्मा भारत के ओपनर बल्लेबाज है ।पहले रोहित शर्मा मध्यम क्रम के बल्लेबाज थे तो उनकी बल्लेबाजी में वो धार नहीं थी लेकिन जैसे ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इनके प्रतिभा को देखते हुए इनसे 2013 में मोहाली के मैदान में इंग्लैंड में खिलाफ ओपनिंग कराने का फैसला लिया तब से रोहित शर्मा ने पीछे पलट कर नहीं देखा उस मैच में रोहित शर्मा ने 83 रनो की शानदार पारी खेली । जिसके बाद से रोहित की मानो किस्मत ही चमक गई 2013 से अबतक रोहित ने अनेकों विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया वो इस प्रकार हैं। –

1–अबतक खेले 224 ODI में 9115 रन वो भी 49.27 के बेहतरीन औसत से।

2-T20 में 2700+ रन 32 के शानदार औसत से बनाया है ।

3- 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े और 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली और मुंबई को 2013,2015,2017,2019,2020 में चैंपियन बनाया।और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बने।

4- 2019 के विश्व कप में मानो रोहित का बल्ला जैसे आग उगल रहा है ।रोहित ने 5 शतक लगाया जो की अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था और 648 रन बनाए।

5- वन डे मैच में 264 रन बनाए श्रीलंका के विरुद्ध जो की ODI में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर है।

6- ODI में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के मात्र इकलौते बल्लेबाज हैं।

7- रोहित शर्मा भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी अलंकृत हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *