रोहित शर्मा के कामयाबी का कारण है ये 3 दिग्गज,नंबर 1 है सबका फेवरेट

दोस्तो रोहित शर्मा अपनी कैरियर की शुरुवात में उतना प्रसिद्ध नहीं थी जितना पिछले 7 साल से वो दिख रहे है।आज कल तो रोहित पूरे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे है।उन्होंने वनडे तीन दोहरा शतक लगाया है और इतना ही उन्होंने टी 20 में चार शतक और टेस्ट में भी एक दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए है।

01.एम एस धोनी

दोस्तो जब रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी के लिए उतरते थे तो लगभग उनके लिए 3 से 4 ओवर खेलने के लिए बचे रहते थे।लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी करने का अंदाज़ देख कर धोनी ने उनसे पूछा क्या आप ओपन कर सकते है?तब रोहित शर्मा ने हा तो केह दिया था,लेकिन वो खुद को फिट नहीं समझ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज ब्रेट ली से रोहित डर रहे थे।लेकिन रोहित ने ओपनिंग में कामयाबी पाई उन्होंने तीन बार दोहरा शतक लगाया है।और ब्रेट ली ने भी ट्वीट करके बता दिया था उन्हें भी रोहित से डर लगता है।

02.गौतम गंभीर

गौतम गंभीर का सबसे अच्छा दोस्त अगर कोई है तो गौतम गंभीर ही है।इन्होंने कहीं बार रोहित शर्मा को सपोर्ट किया है हमेशा उनके हित बात की है।जब वो टेस्ट में बाहर बैठा करते थे तो गंभीर ने ही बीसीसीआई से रोहित से ओपनिंग करवाने की नींव रखी थी।

03.सचिन तेंडुलकर

क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा को लाने वाले खिलाड़ी है सचिन तेंडुलकर।उन्होंने बहुत पहले ही भविष्य वाणी किया था कि ये लड़का बहुत आगे जाएगा।सलमान खान जब उनसे पूछा कि आप के 100 शतकों का रिकार्ड को कोन तोड सकते है? तब सचिन ने विराट और रोहित में से कोई एक तोड़ेगा कहा था।तब विराट कोहली को तो सब लोग पहचान थे लेकिन रोहित को कोई भी नहीं पहचानता था।सचिन इनकी टैलेंट को समझकर ये बात बोला था।आज परिणाम हमारे सामने है रोहित डबल सेंचुरी स्टार बन गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *