रोज़ की कौन सी आदते इन्सान को करोड़पति बना सकती है?

दुसरो के मुकाबले रोज सुबह दो घंटे पहले उठ जाना क्योंकि ऐसा करने से हर साल के अंत में आप करोड़ो इंसान से एक महीना आगे होंगे, और सुबह के वह अनमोल 2 घंटे उस काम को देना जो आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि वही दो घंटे आपको 4/5 घंटे का काम करके देगे, रात को जितना हो सके उतना जल्दी सोना और सुबह जितना हो सके उतना जल्दी उठना,
अपने भूतकाल पर अफसोस और अपने भविष्य पर पूरा दिन सोचने से ज्यादा अपने वर्तमान का पूरा इस्तेमाल करना, क्योंकि हमारा वर्तमान ही हमारे भूतकाल को यादगार और भविष्य को खुशहाल बनाता है,
जिंदगी का हर एक क्षण हमें बहुत कुछ सीखाकर जाता है, उस सीख को पहचानो और जिंदगी में उतारो, क्योंकि जिंदगी हमे बार बार मौके नही देती,
ज्यादा बोलने से अच्छा ज्यादा सुनना पसंद करे, छोटे से छोटे बच्चे की बाते भी सुने और इतना सुने की जब आप बोलना सुरु करे….तब पूरी दुनिया आपको सुनना चाहे,
रोज सुबह शाम एक मोटिवेशनल स्पीच , कहानी या ब्लॉग जरूर पढ़े. क्योंकि रोज़ बॉडी को खाना पीना और नींद चाहिए वैसे दिमाग को रोज एक मोटिवेशन की आग चाहिए,
Amazon के मालिक जेफ बेज़ोस… रोज अपनी कंपनी से जुड़े लोगों को काम सुरू करने से पहले एक mail भेजते है जिसके लिखा होता है कि यह Amazon का पहला दिन है और यह सुनकर अमेज़न के सारे इम्प्लॉई उसी लगन से करते है जिस लगन से उसने काम करना सुरू किया था औऱ आज वही अमेज़ॉन दुनिया की सबसे अमीर कंपनी है, आप भी रोज यह सोंचकर काम करे कि यह आपके काम करने का पहला दिन है तभी आप एक जोश,उल्लास और लगन से अपने काम को करेंगे, इसलिए हर दिन की शुरुआत यह सोंचकर करें.
Google के हेडक्वार्टर के बाहर एक बड़ा सा डायनोसोर का पुतला है जो गूगल के कर्मचारियों को रोज कहता है कि आपको इस तरह से काम करना है कि आप भविष्य में कभी मेरी तरह लुप्त न हो जाओ, इसलिए हमेशा नियमित रहना एक अच्छी नही लेकिन बहुत अच्छी आदत है क्योंकि कुछ महीने महेनत करने के बाद जो लुप्त हो जाता है वह कभी कुछ बड़ा नही कर सकता,

दूसरों के साथ कॉम्पिटिशन करने ज्यादा अपने आपसे रोज़ कॉम्पिटिशन करे, तभी आप कुछ बन पायेंगे,
APJ अब्दुल कलाम कहा करते थे कि जिस सोच के साथ हम रात को सोते है वह सोच सकारात्मक होनी चाहिए क्यों कि जब हम रात को सोते है तब वही सकारात्मक सोच पूरी रात हमारे दिमाग को चार्ज करती है हमे रोज एक नई उम्मीद के साथ जगाने के लिए, यह बात आपको भी पता होगी कि हमारा दिमाग रात को ज्यादा सक्रिय होता है, इसलिए रात को सोने से पहले आप क्या सोच रहे है वह बहुत मायने रखना है,
Tv देखना आज ही छोड़ दीजिए, मैंने अभी तक 1000+ लोगों को टीवी की लत से मुक्त किया है बिना कुछ बोले, मैं सिर्फ उन्हें 3 वीडियो दिखाता था औऱ उस वीडियो को देखने के बाद 75% लोग ऐसे थे जिसने टीवी देखना छोड़ दिया, वह 3 वीडियो मेरे नही है, वह वीडियो हमारे देश के कामयाब लोगो ने बनाए है जिन्हें करोड़ो लोग सुनते है, अगर आप भी वह 3 वीडियो देखना चाहते है तो मैं अंत में लिंक डाल दूँगा,
लोग कहते हैं कि हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए लेकिन जिंदगी हमें इतने मौके नही देगी की हम सब कुछ अपनी गलतियों से ही सिख ले, इसलिए दुसरो की गलतियों से भी सीखने की शरूआत कर दीजिए,
इंसान दो तरीको से बदलता है या तो खुद बदल जाए या फिर वक़्त उसे बदल दे। खुद बदल गए तो ठीक है वक़्त ने बदला तो बहुत तकलीफ होगी इसलिए अच्छी आदतों के लिए बदलना सिख लीजिए।


अगर आप इन आदतों को आजमाते है तो करोड़पति का तो पता नही लेकिन आप अपनी जरूरत से ज्यादा कमाओगे और उस दिन अगर कोई गरीब, भूखा, लाचार इंसान या कोई प्राणी भी मिले तो उसकी थोड़ी सी मदद जरूर कर देना और हो सके तो इंसानों से ज्यादा हमारे प्राणी की भूख मिटाना क्योंकि इंसान तो मांग कर भी अपनी भूख मिटा लेता है लेकिन हमारे मूंगे प्राणी तो इतना भी नही कर सकते,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *