लंदन में लगेंगी ‘राज’ और ‘सिमरन’ की कांस्य प्रतिमाएं, डीडीएलजे के 25 साल पूरे होने का खास जलसा

25 साल से दुनिया भर में हिंदी सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज और सिमरन की कहानी अपना असर बरकरार रखे हुए है। ये कहानी है शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ यानी ‘डीडीएलजे’ और इसकी रिलीज के 25 साल पूरे होने का जश्न सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि लंदन तक में मनाया जा रहा है। इस खास मौके का जश्न मनाने को लंदन लीसेस्टर स्क्वायर में शाहरुख खान और काजोल का कांस्य प्रतिमाएं लगने जा रही हैं।

आदित्य चोपड़ा की लिखी और निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे तथा यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिनी जाती है। किसी एक सिनेमाघर में सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म भी ये बन चुकी है। इन प्रतिमाओं का अनावरण अगले साल की शुरुआत में होना तय हुआ है और आयोजकों को उम्मीद है कि इसके लिए ये दोनों सितारे शाहरुख खान और काजोल भी वहां पहुंच सकेंगे

राज और सिमरन की प्रतिमाएं जब लीसेस्टर स्क्वायर पर लगेगी तो ये दुनिया भर में बीते सौ सालों में बनी फिल्मों के दृश्यों से ली गई 10वीं ऐसी प्रतिमा होगी। अभी पिछले साल सितंबर में ही यहां हैरी पॉटर की एक प्रतिमा लगाई गई है। इससे पहले यहां अब तक लॉरेल एंड हार्डी, बग्स बनी, सिंगिंग इन द रेन के जीन केली, मैरी पॉपिंस, मिस्टर बीन, पैडिंग्टन और सुपरहीरो बैटमैन व वंडर वूमन की प्रतिमाएं लग चुकी हैं।

हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ने रविवार को खुलासा किया कि लीसेस्टर स्क्वायर पर लगी चुनिंदा फिल्मों की प्रतिमाओं यानी ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का भी एक दृश्य रखा जाएगा। यूनाइटेड किंगडम में स्थापित होने वाली ये भारतीय सिनेमा की किसी फिल्म की ये अपनी तरह की पहली और अनोखी प्रतिमा होगी। यशराज फिल्म्स की स्थापना के 50 साल के जश्न की खुशियां इस घोषणा से दोगुनी हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *