लंबे घने और मजबूत hair के लिए ये ज़रूर try करे १००% असर दर

  1. मसाज करें

बालों को सुंदर और घना बनाऐ रखने के लिए हमें daily अपने बालों की अच्छी तरह से मसाज करनी चाहिए.

मसाज करने के लिए आप क़िसी भी brand या कंपनी का oil ले सकते हैं और फिर 15 min तक अपने बालों की मसाज करे.

मसाज हमारे hair के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐ हमरे बालों को सुंदर घना बनाऐ रखता है।

  1. अंडे का उपयोग

अपने बालों के लंबाई के हिसाब से 2 अंडे ले. और फिर उसे अच्छे से मिक्स कर लें

मिक्स करने के बाद अब अंडे के पेस्ट को अपने बालों में लगाएं .

अब 30 min हो जाने के बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह से पानी और सम्पू से धो ले.

  1. आवले का उपयोग

बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए अवाला बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं.

आवले को use करने के लिए आप सबसे पहले एक आवला या आवले का पाउडर ले फिर उसमें तोडा सा नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

मिक्स करने के बाद अब आवले के पेस्ट को अपने बालों में लगा कर 15 min के लिए ऐसे हीं रहने दे.

15 min के बाद आप बाल को गुनगुने पानी से धो ले.

बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई हैं लेकिन इसका जल्द से जल्द ईलाज करना भी जरूरी हो गया है . आज कल हम सभी अपने काम में इतने busy hote जा रहे कि हम ख़ुद पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे हैं जिस के कारण हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इसे उपयोग करने से आप के बालों कि समस्याओं कुछ ही दिन में कम होने लगेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *