लाफिंग बुद्धा को घर में रखें इस स्थान पर, आमदनी में होगी बढ़ोत्तरी

चीनी पद्धति में लाफिंग बुद्धा का विशेष महत्व है| जिस तरह से हिन्दू धर्म में कुबेर जी धन के देवता कहे जाते है ठीक उसी तरह से चीन में लाफिंग बुद्धा को शुभ और धन समृद्धि बढ़ाने वाला माना जाता है| ऐसी मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा जिस भी स्थान में होते है उस स्थान पर धन स्वयं ही आकर्षित होकर आ जाता है| इसलिए बहुत से लोग घर में लाफिंग बुद्धा रखते है ताकि घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे| लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है|

लाफिंग बुद्धा का फायदा (Laughing Buddha Ko Rakhne Ke Fayde)
फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा को घर, दुकान या ऑफिस में रखना अच्छा माना जाता है| लेकिन सही दिशा में रखे लाफिंग बुद्धा शुभ फल देने वाला होता है| घर में लाफिंग बुद्धा रखना तभी शुभ साबित होता है जब वो किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा गिफ्ट किया गया हो| लाफिंग बुद्धा को कभी भी अपने लिए ना ख़रीदे|

लाफिंग बुद्धा को घर में रखने के लिए सही दिशा और स्थान पर ध्यान देना बहुत जरुरी है| तो आइये जानते है –

  • यदि आप धन संबंधी परेशानियां झेल रहे है या फिर घर में धन ठहरता नहीं है तो इस स्थिति में आप धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा को घर में रखें| ऐसा लाफिंग बुद्धा घर व दुकान के लिए बहुत शुभ होता है| इससे व्यापार में जल्द मुनाफा मिलने लगता है| यदि कोई नया कारोबार शुरू करने जा रहे है तो शुरू से ही धन की पोटली वाला लाफिंग बुद्धा रखें, इससे आपके कारोबार में दिन दूनी रात चौगनी तरक्की होगी|
  • यदि आपको अधिक मेहनत करने के बावजूद भी किसी कार्य का मनवांछित फल नहीं मिलता है अर्थात आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है| तो इस स्थिति में आप दोनों हाथों में कमण्डल उठाये हुए लाफिंग बुद्धा घर में रखें| इससे आपको अचानक धन लाभ की प्राप्ति होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी साथ ही आपके कामकाज में भी बढ़ोत्तरी होगी|
  • अगर आपके घर में क्लेश रहता है और आप घर में शांति चाहते है| तो ऐसे में ध्यानमग्न बैठे हुए लाफिंग बुद्धा घर पर रखें| इससे मन को अपार शांति मिलती है और वहां उपस्थित लोगों को गुस्सा भी कम आता है| काम में भी मन लगने लगता है|
  • यदि आप संतान सुख की कामना रखते है तो आप लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति घर लाये जिसमें वो कई सारे बच्चों के साथ बैठे हो, इससे आपके घर में जल्द ही बच्चों की किलकारियाँ गूंजेगी|
  • अगर आप अपने घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर रखना चाहते है तो ड्रैगन के साथ बैठे हुए लाफिंग बुद्धा बहुत शुभ माने जाते है| इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है|
  • ऑफिस के लिए नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा बहुत लाभकारी होता है| लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नाव ऑफिस के अंदर की ओर आती हुई होनी चाहिए|
  • यदि आप किसी को लाफिंग बुद्धा भेंट करने की सोच रहे है तो लेटे हुए लाफिंग बुद्धा देने चाहिए| इससे लेने और देने वाले दोनों के लिए शुभ और लाभकारी होता है| इससे दोनों के घर में समृद्धि का वास होगा|
  • फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा को कभी भी ग्राउंड लेवल पर नहीं रखना चाहिए| इससे कम से कम 30 डिग्री की ऊंचाई पर किसी वस्तु पर रखें|
  • लाफिंग बुद्धा को मेन गेट के एकदम ठीक सामने ना रखें| लाफिंग बुद्धा ऐसे स्थान पर रखें जिससे घर में प्रवेश करते समय सबकी दृष्टि उन पर पड़े| इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा|
  • अगर आप जल्द इसका पॉजिटिव असर देखना चाहते है तो लाफिंग बुद्धा को घर या ऑफिस में ऐसे स्थान पर रखें जहाँ लोगों का आना-जाना ज्यादा रहता हो इससे लोगों की नजरें इनपर ज्यादा पड़ेंगी|
  • ऐसा कहा जाता है कि सुबह के समय लाफिंग बुद्धा को देखने से आपका पूरा दिन अच्छा गुजरता है|
  • ध्यान रहे लाफिंग बुद्धा को कभी भी बेडरूम में ना रखें| ये शुभ नहीं होता है| हमेशा लाफिंग बुद्धा ऐसे स्थान पर रखें कि सबकी नजर उनपर पड़ती रहे और हो सके तो कोने में भी लाफिंग बुद्धा को न रखें, जहाँ कोई इन्हें देख ना पाए|
  • लाफिंग बुद्धा को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से यह धन को आकर्षित करता है| और घर के सदस्यों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होती है|
  • अगर आप घर के सदस्यों के बीच प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते है तो लाफिंग बुद्धा को पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हो|
  • घर या ऑफिस में लाफिंग बुद्धा को इस तरह रखें कि उनकी ऊंचाई आपकी आँखों के बराबर हो| यानि लाफिंग बुद्धा इस तरह हो कि आपकी सीधी नजर उन पर पड़े| लाफिंग बुद्धा को कभी भी अधिक ऊंचाई या नीचे नही रखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *