लॉकडाउन के कारण इस राज्य में बंद हुए मंदिर तो गेट के बाहर ही हुई शादियां

कोरोना का प्रकोप हर तरफ असर डाल रहा है, वही कोरोना के कहर के कारण लगाए गए प्रतिबंधों ने शादियों के कार्यक्रमों को भी प्रभावित किया है। तमिलनाडु में कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। इस लॉकडाउन के तहत धर्मस्थलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। मंदिरों में प्रवेश बंद होने के कारण ऐसे जोड़ों के सामने समस्यां खड़ी हो गई, जिनकी रविवार को मंदिरों में शादी होना पहले से ही तय थी।

वही मंदिर में प्रवेश नहीं प्राप्त होने के कारण कुछ जोड़ों ने मंदिरों के गेट पर ही शादी करने का निर्णय किया। तिरुवनंतपुरम देवांता स्वामी मंदिर को लेकर लोगों की आस्था है कि इसके परिसर में यदि शादी होती है तो जोड़े का वैवाहिक जीवन सुखमय गुजरेगा तथा उनके जीवन में समृद्धि आएगी। यही कारण है कि इस मंदिर में पुदुचेरी, विल्लुपुरम तथा कुड्डालोर से बड़ी संख्या में जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए आते हैं। शादी के लिए मुहूर्त वाले समय में इस मंदिर के परिसर में 100 से 300 विवाह तक होते हैं।

रविवार को भी मुहूर्त होने के कारण कई जोड़ों के विवाह इस मंदिर के परिसर में होना तय था, किन्तु कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण तमिलनाडु सरकार ने राज्य भर में रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी। इस लॉकडाउन के दायरे में मंदिरों सहित धर्मस्थलों को भी लाए जाने के कारण ऐसे जोड़े सकते में आ गए, जो मंदिर में शादी के लिए पहुंचे थे। उन्होंने फिर मंदिर के द्वार पर ही शादी की रस्में पूरी करने का निर्णय लिया। हालांकि इस के चलते मास्क और सामाजिक दुरी जैसे नियमों की अनदेखी होती भी नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *