वसंत पंचमी क्‍या है? जानिए

वसंत के आगमन का प्रथम दिवस है -वसंत पंचमी।

वसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। शीत ऋतु का जाना और ग्रीष्म के आगमन के पूर्व की यानी, शीत और ग्रीष्म के बीच का वह सुहाना समय जब ना तो ठंड होती है और न ही अधिक गर्मी, बस यही है -बसंत ऋतु।

इस समय अनेक शुभ कार्य होते हैं जैसे किसान अपनी पकी हुई फसल काट कर लाता है। विद्यार्थी अध्ययन आरम्भ करते हैं। लगता है मानो यह सुहाना मौसम सबका स्वागत कर रहा है और इसी लिये इसे एक उत्सव के रूप मे मनाया जाता है।

यह समय इतना सुहाना होता है कि केवल भारत के विभिन्न प्रान्तों में इसे पर्व के रूप में नहीं मनाते वरन् विश्व के अनेक हिस्सों में इस समय पर्व मनाये जाते हैं।

वसंत पंचमी को माता सरस्वती की पूजा कर विद्यार्थी उनसे ज्ञान, बुद्धि और कला की याचना करते हैं।

भारत में कहीं बैशाखी , कहीं गुडी पडवा, कहीं सरस्वती पूजा , कहीं बसंत पंचमी, कहीं बीहू, कहीं उगाडी, कहीं गनगौर, कहीं चैत्र नवरात्र के रूप में इसे मनाया जाता है और ऋतुराज बसंत का स्वागत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *