विडियो एडिटिंग के लिए कौन सोफ्टवेर बेस्ट है? जानिए

Video editing के लिए कई software हैं ।उनमें कुछ free भी हैं तो कुछ के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा।मैं कुछ video editor का विबरण नीचे देता हूँ।

VSDC video editor – यह विडियो एडीटर बिल्कुल free में डाउनलोड कर सकते हैं और साधारण लैपटॉप पर भी चला सकते हैं। ये मात्र 65 से 70 mb का application है इसलिए आपके pc पर यह ज्यादे load भी नहीं डालता।मैंने इसे अपने पुराने ड्यूल कोर बाले pc पर भी चलाकर देखा है।एकदम smoothly चला और कोई परेशानी भी नहीं हुई।

यह विडियो एडिटर काफी आसान भी है। विडियो एडिटिंग सीखने बालों को इसी एडिटर से प्रारंभ करना चाहिए। trim,chroma key,cut,motion,transition ,color grading सबकुछ आप कर सकते हैं।audio over भी available है।महारत हासिल करने के बाद आप बेहतरीन video बना सकते हैं।मैंने सर्वप्रथम इसी से वीडियो एडिटिंग सीखा था ।मेरे कई विडियो यूट्यूब पर इसी एडिटर से एडिट कर डाले गये हैं।

इसके paid version भी हैं जो vsdc video editor के pro version में है।आप अपग्रेड कर सकते हैं।ये मँहगा भी नहीं है। 2000 रू में life time के लिए आप ले सकते हैं।pro version में कुछ ज्यादे features मिल जाते हैं।

Hit film Express – vsdc के मुकाबले ये कुछ हैवी है। लगभग 400mb बाले ये विडियो एडिटर भी फ्री है।यद्यपि इसके भी Pro version हैं जिसके लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे।लेकिन नये सीखने बालों के लिए pro version की कोई जरूरत ही नहीं है।इस विडियो एडिटर में लाजबाब फीचर हैं। vsdc और hit film express की तुलना करें तो hitfilm express थोड़ा ज्यादे बढ़ियां है लेकिन bssc चलाना थोड़ा ज्यादे आसान और लाइटवेट है। हिटफिल्म एक्सप्रेस पर काम करते हुए आपको मजा आयगा। cut split,trim,motion,color grading,chroma key सबकुछ आपको इसमें मिलता है। audio का बेहतरीन उपयोग आप इसमें कर सकते हैं।पूरी फिल्म हिटफिल्म एक्सप्रेस से बनायी जा सकती है। मैंने इस एप्लिकेशन पर भी कई विडियो बनाए हैं और यूट्यूब पर डाले हैं।एकबार जरूर चलाकर आप देख सकते हैं।

Adobe premier pro – यह हैवी सोफ्टवेयर है और लगभग 1.8gb का है।ये साधारण pc पर नहीं चलेगा।कम से कम 16gb की RAM की दरकार होगी ।सभी जानते हैं कि Adobe सोफ्टवेयर के मामले में एक बड़ा नाम है। फोटोशॉप जैसे सोफ्टवेयर Adobe ने दिये हैं। इस वीडियो एडिटर में आपको लाजबाब फीचर मिलते हैं। color grading के बेहतरीन फीचर इसमें आपको मिलेंगे। खासकर सिनेमेटिक लुक के लिए इसके luts ने काफी नाम कमाया है।cut ,trim,split,motion ,text motion,animation इत्यादि सारे फीचर आपको मिल जाते हैं।क्रोमा की का बेहतरीन प्रयोग आप कर सकते हैं।ब्लर ,मोशन ब्लर का बेहतरीन उपयोग आप कर सकते हैं। एकबार चलाना सीख लेने के बाद ये काफी आसान लगने लगता है। मैंने कई विडियो इस पर बनाए हैं। खासकर rolling text और crawling text बनाते हुए मुझे काफी मजा आया।हालीवुड बालों ने अपने फिल्मों में इसका काफी उपयोग किया है।बालीवुड में कई फिल्में,टी.वी सिरियल्स में इसका उपयोग हुआ है।

मुझे हिटफिल्म एक्सप्रेस और Adobe video editor में काफी समानता मिली ।हिटफिल्म एक्सप्रेस चलाना यदि आप सीख लेते हैं तो Adobe चलाना काफी आसान लगेगा।

इसके अलावे filmora ,fcp जैसे सोफ्टवेयर भी हैं।fcp ने भी काफी नाम कमाया है।

मोबाइल पर विडियो एडिटिंग के लिए भी कई सोफ्टवेयर हैं जिनमें kine master ,filmora हैं ,उपलब्ध है।kine master paid version हैं हालांकि water mark के साथ आप फ्री में भी चला सकते हैं।

विडियो एडिटर कोई भी हो ।यदि आप किसी एक पर भी महारत हासिल कर लेते हैं तो आप बेहतरीन विडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *