विद्युत् गाड़ियों के फायदे व नुकसान क्या हैं? और क्या यह गाड़ियां भारत में डीजल या पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों की जगह ले पाएंगी?

विद्युत या इलेक्ट्रिक गाड़ी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाती क्योंकि इनसे किसी भी हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं होता।

नुकसान तो इसमें नजर नहीं आते हां लेकिन अगर बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडियां हो गईं तो इनकी खराब हुईं बैटरी के कचरे को रिसाइकिल करने में बड़ी समस्या हो सकती है।

नुकसान की जगह कमियां कहना ज्यादा उचित होगा जैसे चार्जिंग की समस्या। हम ज्यादा दूरी लगातार नहीं तय कर सकते क्युकी हमे चार्ज करने के लिए बहुत देर तक चार्जिंग प्वाइंट पर रुकना होगा, जबकि पेट्रोल/डीजल गाड़ी में हम लगातार चल सकते हैं।

भारत में ये गाडियां जरूर जगह ले लेंगी आने वाले दस साल में क्योंकि रोज इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए नई नई तकनीकी खोजी जा रही हैं।

मशहूर उद्योगपति एलन मस्क जो कि टेस्ला कंपनी के मालिक हैं जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की निर्माण की सबसे श्रेष्ठ कंपनी है , ने इतनी बेहतर इलेक्ट्रिक गाडियां बनाई है कि दुनिया की महंगी से महंगी गाडियां उनके आगे पावर, कम्फर्ट और लुक्स में फीकी पड़ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *