विश्व कप क्रिकेट के कौन से रिकार्ड्स का टूटना सबसे मुश्किल है? जानिए

क्रिकेट के रिकार्ड्स की बात हो तो सचिन तेंदुलकर शहंशाह हैं। विश्व कप भी इससे अछूता नहीं। सचिन का 6 विश्वकप, 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 खेलना ही एक ऐसा कारनामा है जिसे दोहराना मुश्किल होगा।

सचिन ने इस दौरान 2278 रन बनाए और सर्वाधिक 241 चौके लगाने का भी रिकॉर्ड उन्ही के नाम है। विश्व कप में छः शतक और 21 अर्धशतक का भी रिकॉर्ड सचिन के नाम ही है। छः शतकों का रिकॉर्ड तो आज के दौर में आसानी से टूट सकता है पर 21 अर्धशतक लगाना मुश्किल है।

2278 रन के आंकड़े को भी छूना मुश्किल है। दुसरे नंबर पर इस मामले में रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 1743 रन बनाए हैं।

ग्लेन मैक्ग्रा का 71 विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटना भी मुश्किल लगता है। मुरलीधरन विकेट लेने के मामले में दुसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 68 विकेट लिए हैं।

रिकी पोंटिंग का 29 मैच में कप्तानी और उनमें 26 जीत हासिल करना(एक मैच नो रिजल्ट) की बराबरी भी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *