वैक्सिंग -करवाने में होता है दर्द तो ट्राई -करें ये टिप्स

महिलाओं -के लिए सुंदर दिखना- कितना दर्द भरा -होता है ये वैक्सिंग से पता -चल जाता है। हाथों-, पैरों से लेकर बिकनी लाइन तक- हर जगह के अनचाहे- बालों को हटाने के लिए महिलाएं इस दर्द को सहती हैं। दर्द सहने का मामला थोड़ा फैशन से भी जुड़ा होता है क्योंकि हर किसी को स्टाइल में जो रहना होता है। लेकिन हर महीने होने वाले इस दर्द से छुटकारा पाने का कुछ उपाय भी होता है। जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, तो चलिए जानें वो खास ट्रिक्स जिनकी मदद से वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द से काफी हद तक बचा जा सकता है।

स्क्रब करेंबहुत कम लोग ही बता सकते हैं कि वैक्सिंग के समय कम दर्द के लिए क्या उपाय किया जा सकता है। जब भी वैक्स कराना हो उसके थोड़ी देर पहले स्क्रब करें। अच्छे क्वालिटी के बॉडी स्क्रब की मदद से शरीर को साफ कर लें। ऐसा करने से शरीर के ऊपर जमे डेड सेल्स साफ हो जाते हैं और वैक्स करवाते समय कम दर्द होता है।

नो शेविंगबहुत सारी लड़कियों की आदत होती है कि वैक्स के बाद उगने वाले बालों के ऊपर रेजर चला लेती हैं। इससे भले ही कई दिनों तक आपको वैक्सिंग की जरूरत न पड़ती हो लेकिन ये आपके लिए ठीक नहीं है। क्योंकि जब आप वैक्सिंग वाले हिस्सों पर रेजर चला देती हैं तो बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है। दूसरे शेविंग करने से बालों की जड़ों को मजबूती मिल जाती है। जिसकी वजह से जब आप वैक्सिंग करवाती है तो बहुत दर्द होता है। बालों को वैक्स करवाने के पहले देख लें कि बालों की ग्रोथ एक चौथाई हो गई हो।

हमेशा प्रोफेशनल से करवाएंवैक्सिंग जैसी चीजों को करवाने के लिए किसी अच्छे पार्लर में ही जाए। जहां पर प्रोफेशनल तरीके से वैक्सिंग की जाती हो। भले ही आपको देखने में लगता है कि ये केवल वैक्सिंग स्ट्रिप का कमाल है। लेकिन एक प्रोफेशनल के हाथ से वैक्सिंग करवाने में दर्द कम होता है और शरीर पर लाल-लाल चकत्ते भी नहीं निकलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रोफेशनल हमेशा वैक्स का तापमान और उगने वाले बालों की दिशा देख लेती हैं। जिसकी वजह से वो सही से वैक्स कर पाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *